हाइलाइट्स
मार्च तक PAN को आधार से नहीं कराया लिंक तो बेकार हो जाएगा आपका पैन कार्ड.
31 मार्च तक आधार से लिंकिंग नहीं करने पर निष्क्रिय हो जाएंगे व्यक्तिगत पैन.
बजट में PAN को कॉमन आइडेंटिफायर बनाने की घोषणा हुई है.
नई दिल्ली. सरकार ने पैन (PAN) को आधार (Aadhaar) से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए 31 मार्च, 2023 की समय सीमा तय की गई है. कुल 61 करोड़ पैन में से करीब 48 करोड़ को अब तक आधार से जोड़ा जा चुका है और 31 मार्च तक ऐसा नहीं करने वाले लोगों को कारोबार और टैक्स संबंधी गतिविधियों में लाभ नहीं मिल पाएंगे.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) के चेयरपर्सन नितिन गुप्ता ने रविवार को कहा कि अब भी कई करोड़ पैन को आधार से नहीं जोड़ा गया है लेकिन 31 मार्च की डेडलाइन खत्म होने तक इस काम के भी पूरा हो जाने की उम्मीद है.
लिंकिंग नहीं करने पर निष्क्रिय हो जाएंगे व्यक्तिगत पैन
31 मार्च, 2023 तक आधार से नहीं जोड़े गए व्यक्तिगत पैन इस तारीख के बाद निष्क्रिय घोषित कर दिए जाएंगे. इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि मौजूदा समय से 31 मार्च के बीच पैन को आधार से जोड़ने के लिए 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा.
पैन को आधार से जोड़ने के बारे में कई जागरूकता अभियान चलाए गए
सीबीडीटी चीफ ने कहा, ‘‘पैन को आधार से जोड़ने के बारे में कई जागरूकता अभियान चलाए गए हैं और हमने इस समयसीमा को कई बार बढ़ाया है. अगर तय समय तक पैन को आधार नहीं जोड़ा जाता है, तो उस धारक को टैक्स लाभ नहीं मिल पाएगा क्योंकि उसका पैन ही मार्च के बाद वैध नहीं रहेगा.’’
सीबीडीटी पिछले साल जारी एक सर्कुलर में यह साफ कर चुका है कि पैन के निष्क्रिय हो जाने के बाद संबंधित व्यक्ति को इनकम टैक्स एक्ट के तहत निर्धारित सभी परिणामों का सामना करना होगा. इसमें इनकम टैक्स रिटर्न न दाखिल कर पाना और पेंडिग रिटर्न का प्रोसेसिंग न हो पाने जैसी स्थितियां शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- अपने PAN Card के दुरुपयोग के बारे में कैसे पता करें? ऑनलाइन चेक करने के ये हैं तरीके!
PAN को कॉमन आइडेंटिफायर बनाने की घोषणा
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पैन को कॉमन आइडेंटिफायर बनाने की बजट घोषणा कारोबारी जगत के लिए फायदेमंद होगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐलान किया है कि सरकारी एजेंसियों की डिजिटल सिस्टम में पैन को कारोबारी प्रतिष्ठान अब एक कॉमन आइडेंटिफायर के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aadhaar, Aadhaar Card, Pan card, PAN-Aadhaar linking
FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 06:05 IST