11 राज्यों-UTs में E20 Petrol की बड़ी सौगात, जानिए कैसे होगा फायदेमंद


हाइलाइट्स

PM मोदी ने 11 प्रदेशों में E20 Petrol की बड़ी सौगात दी.
जैव ईंधन (Biofuels) के इस्तेमाल को बढ़ावा
अगले दो साल में E20 Petrol पूरे देश में पेश किया जाएगा.

नई दिल्ली. देश के 11 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों (Union Territories) के चुनिंदा पेट्रोल पंप पर सोमवार से 20 फीसदी एथनॉल मिश्रण वाले पेट्रोल (Petrol Doped with Ethanol) की खुदरा बिक्री शुरू हो गई है. उत्सर्जन में कमी के लिए जैव ईंधन (Biofuels) के इस्तेमाल को बढ़ावा देने और इंपोर्ट पर निर्भरता को कम करने के लिए सरकार पेट्रोल में एथनॉल मिलाने के काम को तेजी से आगे बढ़ा रही है.

अभी पेट्रोल में 10 फीसदी एथनॉल मिलाया जाता है और सरकार का इरादा 2025 तक इस मात्रा को दोगुना करने का है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक-2023 (India Energy Week) में 20 फीसदी एथनॉल मिला पेट्रोल समय से 2 महीने पहले पेश किया. पहले 20 फीसदी एथनॉल वाला पेट्रोल अप्रैल में लाने की योजना थी. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, ‘‘हमने पेट्रोल में एथनॉल मिश्रण को 2014 के डेढ़ फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया है, अब हम 20 फीसदी के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं.’’
” isDesktop=”true” id=”5340609″ >

10 फीसदी एथनॉल मिलाने से देश को 53,894 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की बचत
पहले चरण में 15 शहरों में 20 फीसदी एथनॉल मिश्रण वाला पेट्रोल उतारा जाएगा. अगले दो साल में इसे पूरे देश में पेश किया जाएगा. पेट्रोल में 10 फीसदी एथनॉल मिलाने से देश को 53,894 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की बचत होती है. किसानों को भी इसका लाभ मिलता है. 20 फीसदी एथनॉल वाला पेट्रोल (E20 Petrol) 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 3 सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के पेट्रोल पंप पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें- PM Modi in Bengaluru: PM मोदी आज करेंगे ‘इंडिया एनर्जी वीक 2023’ का उद्घाटन, यह है कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

साल 2025 है ई20 पेट्रोल उपलब्ध कराने की समय सीमा
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत ने जून, 2022 के दौरान 5 महीने पहले ही पेट्रोल में 10 फीसदी एथनॉल मिलाने का लक्ष्य हासिल कर लिया था. उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा हमने ई20 पेट्रोल उपलब्ध कराने की समयसीमा को पहले (वर्ष 2025) कर दिया है. पहले यह समयसीमा 2030 थी. अब ई20 को पायलट आधार पर भी समय से पहले पेश कर दिया गया है.’’

Tags: Business news, Business news in hindi, Ethanol, Petrol, Petrol and diesel



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: