हैदराबाद के ये 4 बाजार हैं अनोखे, परफ्यूम से लेकर एंटीक चीजों का मिलेगा खजाना, देखकर हो जाएंगे दीवाने


हाइलाइट्स

हैदराबाद का लाड बाजार रंग-बिरंगी चूड़ियों और कंगन के लिए मशहूर है.
क्रॉकरी सेट और झूमर खरीदने के लिए एंटीक मार्केट का रुख कर सकते हैं.

Hyderabad Famous Shopping Place: हैदराबाद का नाम देश के पॉपुलर शहरों में शुमार है. वैसे तो हैदराबाद देश भर में टेस्टी डिशों के लिए मशहूर है. वहीं हैदराबाद जाने वाले लोग अक्सर हैदराबादी बिरयानी का स्वाद चखना नहीं भूलते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शॉपिंग के लिए भी हैदराबाद का रुख करना बेस्ट हो सकता है. जी हां, अगर आप हैदराबाद जा रहे हैं तो कुछ फेमस मार्केट्स (Hyderabad markets) को एक्सप्लोर करना आपके लिए शानदार एक्सपीरियंस साबित हो सकता है.

हैदराबाद को मोतियों का शहर भी कहा जाता है. एतिहासिक इमारतों से लेकर लजीज पकवान को हैदराबाद की शान माना जाता है. मगर हैदराबाद में राजधानी दिल्ली की तरह कुछ फेमस मार्केट्स भी मौजूद हैं. ऐसे में हैदराबाद की ट्रिप के दौरान इन मार्केट्स की सैर आपके सफर को खास बना सकती है. तो आइए जानते हैं हैदराबाद की कुछ मशहूर बाजारों और उनकी खासियतों के बारे में.

लाड मार्केट
हैदराबाद का लाड बाजार रंग-बिरंगी चूड़ियों और कंगन के लिए मशहूर है. लगभग 100 साल पुराने इस बाजार में हर तरह की चूड़ी और कंगन बेहद सस्ते दाम पर उपलब्ध रहते हैं. वहीं डिजाइनर और प्रिंटेड चूड़ियों का कलेक्शन भी इस मार्केट की शान होते हैं.

ये भी पढ़ें: आगरा की सैर के दौरान इन हिल स्टेशन का करें दीदार, यादगार बन जाएगा सफर

परफ्यूम मार्केट
हैदराबाद की मशहूर इमारत चार मीनार के पास बेहतरीन परफ्यूम बाजार भी मौजूद है. खासकर इत्र खरीदने के लिए इस बाजार की सैर बेस्ट हो सकती है. इस मार्केट में आप चंदन के तेल से लेकर कस्तूरी, चमेली और गुलाब की खुशबू वाले प्योर परफ्यूम खरीद सकते हैं. साथ ही हैदराबाद की परफ्यूम मार्केट में आपको कई महंगे ब्रांड्स भी देखने को मिल सकते हैं.

मोज्जमजाही मार्केट
फ्रेश फ्लॉवर्स और फ्रूट्स की शॉपिंग करने के लिए आप हैदराबाज की मोज्जमजाही मार्केट का रुख कर सकते हैं. वहीं इस बाजार में हैदराबाद की फेमस शॉप कराची बेकर्स भी मौजूद है. इसके अलावा मोज्जमजाही मार्केट में आप शुद्ध मसाले, एक्सेसरीज और ग्रॉसरी की शॉपिंग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कम बजट में पूरा होगा हिल स्टेशन घूमने का सपना, इन 5 जगहों का बना लें प्लान

एंटीक मार्केट
हैदराबाद की एंटीक मार्केट गुरुवार को लगती है. इस मार्केट में आप होम डेकोरेशन से लेकर खूबसूरत फर्नीचर, किचन अप्लाएंसेस और होम अप्लाएंसेस काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. साथ ही क्रॉकरी सेट और आलीशान झूमर खरीदने के लिए भी आप एंटीक मार्केट को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Tags: Lifestyle, Market, Travel



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: