हाइलाइट्स
हनीमून में जाना कपल्स का सपना होता है, इसके लिए बेहतर जगह का चुनाव बेहद जरूरी है.
हनीमून के लिए जगहों का चुनाव करते समय कुछ बातें ध्यान में रखना बेहद जरूरी है, जिससे आपका कीमती समय बर्बाद न हो.
हनीमून के लिए जगहों के चुनाव में मौसम, वातावरण, शांति का रखें बेहद ध्यान.
न्यूली मैरेड कपल हनीमून का प्लान बना रहें हैं और आपने अगर महाराष्ट्र को एक ऑप्शन के तौर पर रखा है तो यह खबर आपके लिए है. बता दें कि महाराष्ट्र में एक से एक बढ़कर जगहें मौजूद हैं, जहां आप शांति के साथ अपना समय बिता सकते हैं. वहीं, महाराष्ट्र में प्रकृति की खूबसूरती वाली जगहों, समुद्र तट, एडवेंचर करने वाली जगहों की कमी नहीं है, ऐसे में महाराष्ट्र में हनीमून प्लान करने पर आप ठगा सा महसूस नहीं करेंगे. वहीं आज हम आपको महाराष्ट्र और उसके आसपास मौजूद जगहों के बारें में जानकारी देने जा रहें हैं, जिसके जरिये आप अपनी हनीमून ट्रिप को बेहतर बना सकते हैं.
लोनावला
यह जगह पुणे और मुंबई के करीब है, यहां बहुत सारे झरने, पहाड़िया देख सकते हैं. इसके साथ ही यह महाराष्ट्र के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है, बता दें कि समुद्र तल से 624 मीटर की ऊंचाई पर यह स्थित है. वहीं यह कपल्स के लिये बेहतर मुफीद माना जाता है क्योंकि यहां घने जंगल, झरने, झीलें बहुतायत में मौजूद हैं, ऐसे में आप यहां का प्लान बना करके ढ़ेर सारे एडवेंचर कर सकते हैं. इसके साथ ही प्रकृति की गोद में आप सुकून के पल भी बिता सकते हैं.
कोलाड
यह महाराष्ट्र की महत्वपूर्ण जगहों में एक है. वैसे यह व्हाइट रिवर राफ्टिंग के लिए प्रसिद्ध है. इसके साथ ही यहां हरियाली, घास के मैदान, रैपलिंग आदि की जगहें मौजूद है, जहां कपल्स के लिए यह बेहतर जगह हो सकती है. इसके साथ ही यह जगह मानसून के दौरान और भी खूबसूरत दिखती है. वहीं यहां पर किले, बांध, झरनों का भी दीदार आप कर सकते हैं.
अलीबाग
यह जगह अपने समुद्र तटों के लिये प्रसिद्ध है. इसके साथ ही यह सुंदर दृश्यों, विला आदि के लिए जाना जाता है. वही रोमांटिक ट्रिप के लिये आप यहां का रुख कर सकते हैं. वैसे इस जगह को मिनी गोवा के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यहां समुद्र तट के नजारे अद्भुत हैं. इसलिए अलीबाग को अपने हनीमून डेस्टिनेशन के ऑप्शन में शामिल कर सकते हैं.
रत्नागिरी
रत्नागिरी का नाम पहाड़ियों की वजह से प्रसिद्ध है. इसके साथ ही यहां जंगल और झरने दोनो का आनंद ले सकते हैं. यही खूबसूरती इसे बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन भी बनाती है. वैसे घूमने के साथ-साथ यहां के लजीज व्यंजनों का आनंद लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: गुजरात के इन 5 समुद्र तटों को देखकर भूल जाएंगे गोवा वाले बीच ! जानें यहां की खासियत
औरंगाबाद
यह स्थान महाराष्ट्र के सांस्कृतिक केंद्र के रूप में जाना जाता है. इसके साथ ही यहां के रेशम और सूती के कपड़े पूरे देश में प्रसिद्ध है. औरंगाबाद के पास ही अजंता और एलोरा की गुफाएं भी स्थित हैं, जहां आप इस स्थान से वहां पर आसानी से जा सकते हैं. वहीं इस जगह के अन्य स्थानों की बात करें तो बीबी का मकबरा, हिमायत बाग, सलीम अली झील आदि देखने वाले स्थान स्थित हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Tour and Travels, Travel
FIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 09:34 IST