स्‍वाति मालीवाल – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

ओलंपिक पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और वीनेश फोगाट जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं.
ये पहलवान यौन शोषण के आरोपी भारतीय कुश्‍ती महासंघ के अध्‍यक्ष को हटाने की मांग कर रहे हैं.

नई दिल्‍ली. जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी कॉमनवेल्‍थ और एशियन गेम्‍स गोल्‍ड मेडलिस्‍ट विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक (Sakshi Malik), बजरंग पूनिया और  से आज दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने भी मुलाकात की है. साथ ही महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए यूनियन खेल मंत्रालय (Union Sports Ministry) और दिल्‍ली पुलिस को नोटिस भी जारी किया है. खिलाड़ि‍यों से मिलने पहुंची स्‍वाति ने कहा कि देश के लिए बड़ी शर्म की बात है कि भारत का नाम विश्‍व में रौशन करने वाले ओलंपिक खिलाड़ियों की आंखों में आज आंसू हैं और उन्‍हें धरने पर बैठना पड़ रहा है. स्‍वाति ने खेल मंत्रालय से 5 सवाल भी पूछ हैं. स्‍वाति ने कहा कि देश के चैंपियन को धरने पर बैठे 24 घंटे हो चुके हैं. जब ये खिलाड़ी मेडल जीतते हैं तो नेता लाईन लगाके इनके साथ फोटो खिंचाते हैं इनकी जीत का क्रेडिट लेते हैं. आज सब गायब क्यों ? 

खिलाड़‍ियों से मिलीं स्‍वाति ने कहा कि कुछ तो हुआ ही होगा कि देश का नाम रौशन करने वाले ओलंपियन रेसलर (Olympian Wrestler) साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज भरी ठंड में धरना देने पर मजबूर हैं. उनका कहना है कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Wrestling Federation of India) प्रेसिडेंट और कोच खिलाड़ियों का यौन शोषण करते हैं. इसलिए मामले की जांच के लिए दिल्‍ली महिला आयोग ने स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री और पुलिस को नोटिस जारी कर दिया है.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

Tags: Sakshi Malik, Swati Maliwal, Vinesh phogat, Vinesh phogat ban





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: