स्मार्टफोन की उम्र बढ़ा सकता है Gorilla Glass, आपके डिवाइस के लिए है जरूरी, जानिए क्या है खासियत?


हाइलाइट्स

गोरिल्ला ग्लास स्क्रैच रसिस्टेंट होता है.
यह आम ग्लास के मुकाबले मजबूत होता है.
गोरिल्ला ग्लास पहली बार 2008 में यूज हुआ था.

नई दिल्ली. आज लगभग हर फोन में गोरिल्ला स्क्रीन मिलता है. गोरिल्ला ग्लास की खासियत Scratch-Resistant होना है. आज सभी मोबाइल यूजर्स अपने फोन को स्क्रैच से सुरक्षित रखना चाहते हैं. ऐसे में वे गोरिल्ला स्क्रीन वाले फोन खरीद रहे है. यह ही कारण है कि कंपनियां नॉर्मल ग्लास की जगह फोन में गोरिला ग्लास दे रही हैं. गोरिल्ला ग्लास कॉर्निंग इंक द्वारा बनाया गया एक प्रकार का ग्लास है, इस पर खरोंच नहीं लगती है और यह आम ग्लास के मुकाबले काफी मजबूत होता है.

यह कैमिकल कम्पाउंड सिलिका से बना होता है, जो रेत में बड़ी मात्रा में पाया जाता है. कठोर कांच बनाने के लिए कैमिकल बाथ के साथ कांच की एक शीट को हाई टेम्प्रेचर पर बनाया जाता है. यह कांच के तनाव को बढ़ाता है, जिससे कांच की खरोंच या नुकसान की संभावना कम हो जाती है. आयन एक्सचेंज का उपयोग करके पिघले हुए एल्काय़न सॉल्ट बाथ में ग्लास को डुबो कर गोरिल्ला ग्लास बनाया जाता है.

यह भी पढ़ें- बिना टच किए WhatsApp पर मैसेज-कॉल कर सकेंगे आप, बस करना होगा ये काम

वहीं सामान्य कांच पर खरोंच लगने का खतरा होता है और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह टूट जाता है. गोरिल्ला ग्लास सख्त होने के साथ-साथ सामान्य ग्लास की तुलना में बहुत पतला होता है. इस ग्लास के खराब होने टूटने या बिखरने की संभावना भी कम होती है.

 स्क्रैच रसिस्टेंट
कांच के स्क्रैच रसिस्टेंट होने के कारण इसका उपयोग स्मार्टफोन, डीवीडी प्लेयर, मोबाइल गेमिंग कंसोल, एमपी3 प्लेयर आदि जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स की डिस्प्ले स्क्रीन पर शीर्ष कवरिंग के रूप में किया जाता है. गोरिल्ला ग्लास एक कठोर और टेम्पर्ड ग्लास है जबकि सामान्य कांच अनाकार ठोस पदार्थ होता है.

सुरक्षित रहता है डिवाइस
अधिकतर महंगे स्मार्टफोन में अच्छे Gorilla Glass देखने को मिलते हैं. इनकी टच पानी के अंदर भी काम करती है और नुकीली चीज से इन पर कोई निशान भी नहीं बनता है. बस इसका सबसे बड़ा फायदा यही है कि आपका स्मार्टफोन सुरक्षित रहता है और लंबे समय तक चलता है.

आ चुके हैं कई वर्जन
1 फरवरी 2008 को Corning कंपनी Gorilla Glass का पहला वर्जन लेकर आई थी. इसके बाद धीरे-धीरे कंपनी रिसर्च करती गई और अपने ग्लास को मजबूत करती गई. अभी तक मार्केट में Corning Gorilla Glass के 6 वर्जन आ चुके हैं. हर नया वर्जन पहले वाले वर्जन से मजबूत होता है.

Tags: Apple, Iphone, Smartphone, Tech news, Tech News in hindi, Technology



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: