
मौके पर मौजूद पुलिस और लोगों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत परतापुर चौराहे पर सिगरेट के रुपये मांगने पर दो युवकों ने दुकानदार को गोली मार दी। गोली व्यापारी के पेट में लगी, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना के बाद आरोपियों ने फरार होने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने एक आरोपी को दबोच लिया। गांव मीरापुर गढ़ी निवासी रविंद्र उर्फ कलवा की परतापुर चौराहे पर परचून की दुकान है। सोमवार देर शाम कलवा दुकान पर मौजूद थे।
इसी दौरान बाइक सवार दो युवक उनकी दुकान पर पहुंचे और सिगरेट व नमकीन आदि खरीदे। सामान लेने के बाद युवक जाने लगे तो कलवा ने उसने सामान से रुपये मांगे। इसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक ने तमंचा निकाल लिया और कलवा को गोली मार दी।
गोली की आवाज से बाजार में अफरा तफरी मच गई। जैसे ही आरोपी फरार होने लगे तो लोगों ने एक आरोपी को दबोच लिया और मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब हो गया।
कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह का कहना है कि एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। घायल खतरे से बाहर है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।