
घटना में झुलसी महिला।
– फोटो : अमर उजाला
बहजोई (संभल)। परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील बनाते समय कुकर फटने से एक युवती व तीन महिलाएं झुलस गईं। सूचना पर पहुंची 108 नंबर एंबुलेंस ने झुलसी युवती व महिलाओं को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।
शनिवार सुबह करीब 11 बजे विकासखंड बहजोई के गांव बहापुर पट्टी प्रहलाद में मिड डे मील बनाते समय अचानक कुकर फट गया। इससे रसोइया की पुत्री संजू समेत दो अन्य रसोइया महिलाएं सरोज पत्नी हरज्ञान व सीमा पत्नी दयाराम निवासी गांव बहापुर पट्टी प्रहलाद झुलस गए। आसपास के लोगों का कहना था कि रसोइया ओमवती की तबियत खराब होने पर बेटी संजू विद्यालय में मिड डे मील बनाने आई थी। वहीं दूसरी रसोइयों का कहना था कि मिड डे मील के लिए कुकर में आलू उबल रहे थे।
तभी अचानक हादसा हो गया और वह झुलस गई। मौके पर जिला समन्वयक मिड डे मील दीनदयाल शर्मा सरकारी अस्पताल पहुंचे और झुलसी हुई रसोइयों का हाल जाना। इसके बाद डीसी ने विद्यालय पहुंचकर भी पूरे मामले की जानकारी ली। डीसी ने बताया कि विद्यालय से मिली जानकारी में सामने आया कि छात्र-छात्राओं के लिए मिड डे मील बनाया जा रहा था। कुकर में आलू उबल रहे थे। अचानक भाप के प्रेशर से कुकर का ढक्कन टेढ़ा हो गया और गर्म भाप व पानी से युवती और महिलाएं झुलस गईं। पूरे मामले में जांच के लिए बीएसए की ओर से समिति बनाई जा रही है।