शादी के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन की है तलाश, 5 खूबसूरत जगहों का करें चुनाव, वेडिंग बन जाएगी यादगार


हाइलाइट्स

जोधपुर में स्थित मेहरगढ़ किले को देश का बेस्ट रॉयल वेडिंग स्पॉट माना जाता है.
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में डेस्टिनेशन वेडिंग करना भी अच्छा ऑप्शन है.

Dream Destination Wedding in India: शादी को लेकर लोगों के कई सपने होते हैं. ऐसे में महंगी ड्रेसेज खरीदने से लेकर शानदार डेकोरेशन और स्पेशल डिशेज डिसाइड करने तक, इस दिन को खास बनाने में लोग कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. वहीं, ज्यादातर लोग ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination wedding) की भी चाहत रखते हैं. ऐसे में कुछ जगहों पर वेडिंग प्लान करके आप अपनी शादी को सब के लिए यादगार बना सकते हैं.

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए किसी शानदार लोकेशन का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है. ऐसे में लोग अक्सर शादी के वेन्यू को लेकर कन्फ्यूज नजर आते हैं. हम आपको बताते हैं ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए देश की कुछ परफेक्ट लोकेशन्स के नाम, जहां शादी प्लान करना आपकी लाइफ का बेस्ट एक्सपीरिएंस साबित हो सकता है.

जोधपुर, राजस्थान

शाही अंदाज में शादी का लुत्फ उठाने के लिए राजस्थान के जोधपुर में वेडिंग प्लान करना बेस्ट होता है. वहीं, जोधपुर में स्थित मेहरगढ़ किले को देश का बेस्ट रॉयल वेडिंग स्पॉट माना जाता है. ऐसे में शादी को यादगार बनाने के लिए जोधपुर का चुनाव करना भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

ये भी पढ़ें: करना चाहते हैं टाइगर सफारी की सैर? देश के 5 रिजर्व पार्क का करें रुख, करीब से होगा बाघों का दीदार

शिमला, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला को पहाड़ों की रानी कहा जाता है. वैसे तो शिमला का नाम देश के फेमस ट्रेवल स्पॉस्ट्स में शुमार है. मगर वादियों में शादी करने के लिए भी शिमला का चुनाव परफेक्ट हो सकता है. वहीं शिमला में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कई शानदार मैरिज हॉल भी मौजूद हैं.

उदयपुर, राजस्थान

ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग का जिक्र आते ही ज्यादातर लोगों के जहन में सबसे पहले उदयपुर का ख्याल आता है. झीलों का शहर कहे जाने वाले उदयपुर को ईस्ट का वेनिस माना जाता है. जिसके चलते उदयपुर कई हॉलीवुड और बॉलीवुड सेलेब्स की फेवरेट वेडिंग डेस्टिनेशन भी है. ऐसे में उदयपुर में शादी प्लान करना आपके लिए भी अमेजिंग एक्सपीरियंस हो सकता है.

ये भी पढ़ें: पूरे देश में प्रसिद्ध हैं दिल्ली के ये 7 मंदिर, खासियत जानकर रह जाएंगे हैरान, आप भी जाएं घूमने

आगरा, उत्तर प्रदेश

आगरा का नाम दुनिया के सांतवें अजूबे ताजमहल के लिए मशहूर है. मगर ताज का दीदार करते हुए साथी के साथ सात फेरे लेना कपल्स के लिए काफी बेहतरीन अनुभव साबित हो सकता है. ऐसे में ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान करने के लिए आप आगरा का भी चुनाव कर सकते हैं.

गोवा

समुद्र के किनारे वेडिंग एन्जॉय करने के लिए आप गोवा का रुख कर सकते हैं. गोवा का नाम ज्यादातर कपल्स की ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग में शुमार होता है. वहीं गोवा में समुद्र के किनारे प्री वेडिंग फोटोशूट करवाना भी बेस्ट एक्सपीरियंस साबित हो सकता है.

Tags: Lifestyle, Tour and Travels, Travel



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: