लुधियाना साइकिल एक्सपो:साढ़े छह लाख की बौश ई-साइकिल बनी आकर्षण का केंद्र, 85 कपंनियों ने लगाए स्टाल – Cycle Expo Inaugurated In Ludhiana Of Punjab


लुधियाना में साइकिल एक्सपो।

लुधियाना में साइकिल एक्सपो।
– फोटो : संवाद

विस्तार

महानगर में शुक्रवार को सीएफओएसई की ओर से गर्वनमेंट गर्ल्स कॉलेज के मैदान में साइकिल एक्सपो की शुरुआत हुई। एक्सपो की शुरुआत एमएसएमई के डायरेक्टर विनोद शर्मा के उद्घाटन करने से हुई। शानदार बनाए गए पंडाल में साइकिल बनाने वाली व साइकिल पार्टस, टॉय साइकिल, टायर बनाने वाली कुल 85 कंपनियों ने स्टाल लगाए है।

जिसमें लुधियाना महाराष्ट्र, चेन्नई, दिल्ली, हरियाणा की कंपनियों ने अपने स्टाल लगा कर अपने ब्रांड प्रदर्शित किए। जिसमें नए लुक की स्टाइलिश साइकिल, बच्चों की टॉय साइकिल, साइकिल पार्ट्स प्रदर्शित किए गए है। तीन दिन चलने वाली एक्सपो के पहले दिन इंडस्ट्रीलिस्टों व ट्रेडर्स की आमद धीमी रही।

माना जा रहा है कि साइकिल एक्सपो का पहला दिन है। शनिवार को एक्सपो में बड़ी संख्या में ट्रेडर्स के आने की उम्मीद है। एक्सपो में महाराष्ट्र के मुंबई से आई माइकल बोल्ट कंपनी की आधुनिक व नई लुक की साइकिलें आकर्षण का केंद्र रही। माइकल बोल्ट कंपनी ने एक्सपो में सबसे महंगी साढ़े छह लाख की ई -साइकिल प्रदर्शित की है। जोकि आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी हुई है।

मुंबई की माइकल बोल्ट कंपनी ने पहली बार लुधियाना में अपने ब्रांड को एक्सपो में उतारा है। कंपनी ने अपने कई मॉडल उतारे हैं। इनमें बौश मॉडल की ई साइकिल साढ़े छह लाख की है। जोकि लोगों को अपनी ओर खींच रही है। खास बात यह है कि यह बैटरी से चलती है। इसके अलावा पैडल से चलाया जा सकता है। एक बार बैटरी चार्ज करने पर यह 60 किलोमीटर तक चलेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: