
उमंगोत्सव कार्यक्रम में प्रस्तुति देतीं छात्रांएं।
– फोटो : samvad
रविवार को आगरा मार्ग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम उमंगोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि शिशु मंदिर भारत में शिक्षा के साथ संस्कार देने का कार्य कर रहे हैं। आने वाला समय इन विद्या मंदिरों का है, जो समाज मे संस्कृति व अनुशासन की व्यवस्था स्थापित कर सकते हैं।
उन्होंने रामचरित मानस पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा दिए गए बयान की निंदा की। कहा कि रामचरित मानस सामाजिक समरसता का पवित्र ग्रंथ है। विद्यालय में उमंगोत्सव का शुभारंभ विद्या भारती के प्रदेश संगठन मंत्री हरिशंकर, प्रदेश सह मंत्री प्रहलाद, विशिष्ट अतिथि रामकुमार अग्रवाल, स्वागत अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, विद्यालय के अध्यक्ष शरद तिवारी, प्रबंधक अनिल वार्ष्णेय, कार्यक्रम संयोजक मनोज अग्रवाल राया वाले, कोषाध्यक्ष आनंद गोयल, प्रधानाचार्य देवेश समाधिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में पूर्व विभाग प्रचारक जीतेंद्र, जिला कार्यवाह रामकिशन, नितिन वार्ष्णेय, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।