
नगर के चौधरी छोटूराम महाविद्वालय में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मौजूद विभिन्न महाविद्वालय
– छोटूराम कॉलेज इन्वेस्टर्स समिट को लेकर छात्रों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन
– विशेष सचिव आबकारी रविन्द्र कुमार बोले, सरकार का उद्देश्य युवा निवेश से जुड़े
– जन्मभूमि को ही कर्म भूमि बनाए प्रशिक्षित युवा : एनसी गौतम
संवाद न्यूज एजेंसी
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव आबकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से प्रदेश को नई पहचान मिलेगी। निवेश को प्रदेश में अनुकूल और अनुशासित वातावरण बना हुआ है। इससे आकर्षित हो कर विश्व के अधिकांश देश अरबों रुपए हमारे प्रदेश में इन्वेस्ट करने के लिए आतुर है। हमारे छात्रों, युवाओं को उद्योगों को विकसित करने की जानकारी होनी चाहिए तब ही हमारा देश विकसित राष्ट्र बनेगा।
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ संवाद को चौधरी छोटू राम महाविद्यालय में गोष्ठी का आयेाजन किया गया। मुख्य अतिथि विशेष सचिव आबकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि हम उद्यमियों को ऐसा माहौल देंगे कि उन्हें लगेगा का उनका यहां निवेश का निर्णय सही है। सरकार का उद्देश्य है कि हमारे प्रदेश के युवा निवेश से जुड़े। उद्योगों के प्रति उनमें चेतना पैदा हो। सरकार ने जो छोटे उद्योगों के लिए पॉलिसी बनाई है, वह युवाओं को उद्योग के लिए प्रेरित करेगी।
कृषि विश्वविद्यालय फैजाबाद के पूर्व कुलपति प्रोफेसर एनसी गौतम ने कहा कि शिक्षित युवा अपने भीतर इच्छाशक्ति जागृत कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग दें। सकारात्मक तरीके से अपना लक्ष्य निर्धारित कर शासन की योजनाओं का लाभ लें। दूसरे देश हमारे युवाओं के दिमाग से आगे बढ़ रहे हैं। सरकार चाहती है कि हमारे युवा देश में ही अपनी जन्मभूमि को कर्मभूमि बनाएं। समाज और राष्ट्र के उत्थान में सहयोग करें। हमारी युवा शक्ति नए भारत का ग्रोथ इंजन बने।
सीडीओ संदीप भागिया ने टैक्सटाइल, डेयरी फार्म, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स बायो एनर्जी, विमान रख रखाव, डेटा सेंटर आदि से संबंधित कैपिटल सब्सिडी, स्टाम्प ड्यूटी आदि की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्टार्ट अप पॉलिसी,यूपी टूरिज्म पॉलिसी, सोलर एनर्जी पॉलिसी, वेयर हाउस पॉलिसी, फिल्म पॉलिसी आदि के बारे में बताया।
आईआईए अध्यक्ष विपुल भटनागर ने कहा कि उद्योग विकसित करने के लिए पैसे के साथ साथ जज्बा होना चाहिए, तब ही आप कामयाब हो सकते है। उद्यमी रजनीश कुमार मित्तल ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश उद्योग जगत में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। आपको अपने स्तर पर सही दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुशपुरी, जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार, उप निदेशक कृषि जसवीर सिंह तेवतिया ने विभाग की जानकारी दी।
छोटू राम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नरेश कुमार मलिक ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर और शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया। डीआईओएस गजेन्द्र कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
नगर के चौधरी छोटूराम महाविद्वालय में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मौजूद विभिन्न महाविद्वालय