महाराष्ट्र एमएलसी चुनावों के रिजल्ट क्या आ गए…रिजल्ट पर महाराष्ट्र कांग्रेस गदगद नजर आई..विदर्भ में एमएलसी चुनावों में कांग्रेस ने झंडा गाड़ दिया….जब भारत जोडो़ यात्रा में एक बड़ा जनसैलाब देखने को मिला…और राहुल और कांग्रेस की छवि बदलती हुई दिखाई पड़ी तो क्या ये कहा जा सकता है कि महाराष्ट्र का एमएलसी चुनाव का इस यात्रा से कनेक्शन रहा होगा..जिसका फायदा कांग्रेस को मिला..?