
पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा महादेव एप की उत्तर प्रदेश ब्रांच को ध्वस्त किया है। दुर्ग पुलिस ने ग्रेटर नोएडा स्थित एक फ्लैट में संचालित सट्टा गैंग पर कार्रवाई की। इस दौरान करोड़ों के लेखा-जोखा और लैपटॉप व मोबाइल के साथ नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक इंजीनियरिं छात्र भी शामिल है। हालांकि इस दौरान ब्रांच का सरगना और मास्टरमाइंड भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
कुछ दिन पहले ही फ्लैट लिया था किराये पर
जानकारी के मुताबिक, दुर्ग पुलिस को ग्रेटर नोएडा में एलेस्टोनिया अपार्टमेंट के 9वी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में महादेव सट्टा के संचालन किए जाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने फ्लैट में छापा मारकर ऑनलाइन सट्टे के कारोबार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से तीन लैपटॉप, 15 मोबाइल, एटीएम कार्ड और दस्तावेज बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने कुछ दिन पहले ही फ्लैट किराये पर लिया था।
गिरफ्तार सभी आरोपी छत्तीसगढ़ के
पकड़े गए आरोपियों में भाटापारा निवासी लोकेश कलवानी, भिलाई निवासी अभिषेक सिंह, जामुल निवासी विशाल कुशवाहा, छावनी निवासी अंकुश वर्मा, सुपेला निवासी आकाश साहू, वैशाली नगर निवासी अंकित कनौजिया, बिलासपुर निवासी वैभव सिंह, भिलाई निवासी शुभम राव और खुर्सीपार निवासी डी आशीष शामिल है। आरोपी अंकित कनार्टक के नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग का छात्र है।