ममता शर्मसार:मां ने तीन दिन की बेटी को जिंदा दफनाया, पिता ने पुलिस को दी सूचना, Pgi में इलाज के दौरान मौत – Mother Buried Three-day-old Baby Alive In Nayagaon Of Punjab


चंडीगढ़ के पास नयागांव में मां ने अपनी ही सिर्फ तीन दिन की नवजात बच्ची को गड्ढा खोदकर जमीन में दफना दिया। जब पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने उसे जमीन से निकालकर अस्पताल में दाखिल करवा दिया। सोमवार को पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी महिला की पहचान अनीता रानी निवासी गांव करोरां के रूप में हुई है। आरोपी महिला की डिलीवरी घर पर ही हुई थी और वह अवसाद (डिप्रेशन) की शिकार बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला ने शुक्रवार को एक बच्ची को जन्म दिया था। बच्ची बड़ी होकर परिवार का नाम रोशन करती, इससे पहले ही उसकी मां ने उसे जिंदा ही जमीन में दफना दिया। जब उसका पति राजकुमार अपने काम से घर लौटा तो उसे अपनी नवजात बच्ची घर पर नहीं मिली।

इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी महिला से पूछताछ की और इसके बाद उसके साथ वहां गई जहां पर उसने बच्ची को दफनाया था। यहां पर महिला ने ही बच्ची को जमीन खोदकर बाहर निकाला। इस समय बच्ची जिंदा थी तो पुलिस ने तुरंत बच्ची को जीएमएसएच सेक्टर-16 चंडीगढ़ में दाखिल करवाया। उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए यहां से डॉक्टरों ने उसको पीजीआई के लिए रैफर कर दिया। पीजीआई में इलाज के दौरान सोमवार को डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

2014 में हुआ था महिला की मानसिक बीमारी का इलाज

सूत्रों के मुताबिक आरोपी महिला अवसाद का शिकार बताई जा रही है। 2014 में उसने सेक्टर-17 के एक निजी अस्पताल से अपनी मानसिक बीमारी का इलाज शुरू करवाया था। बाद में यह इलाज उसने बीच में ही छोड़ दिया था। इस कारण वह पिछले कई दिनों से अवसाद ग्रसित चल रही थी।

बोलती थी बच्ची जादू-टोने से पैदा हुई थी

नवजात बच्ची के पिता राजकुमार ने बताया कि जब से यह बच्ची पैदा हुई थी, तब से ही उसकी पत्नी अनीता के दिमाग में कुछ गलत चल रहा था। वह बार-बार बोलती थी कि यह बच्ची उसने पैदा नहीं की है। यह बच्ची किसी जादू टोने की वजह से उसके गर्भ में आई है। आरोपी का पति पेंटर का काम करता है। उसके परिवार में पहले से दो बेटे हैं। इनकी उम्र करीब 14 साल और पांच साल है।

मृतक नवजात बच्ची के पिता राजकुमार की ओर से पुलिस को सूचना दी गई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए तुरंत दफनाई गई बच्ची को निकलवाकर अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। सोमवार को पीजीआई में उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है। आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। -कुलवंत सिंह, थाना प्रभारी, नयागांव



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: