भागलपुर में भीषण हादसा :विक्रमिशला सेतु पर बाइक को ट्रक ने रौंदा, भाई-बहन की मौत…भीषण जाम – Horrific Accident In Bhagalpur: Truck Crushed The Bike Of Young Man And Woman On Vikramishla Bridge, Both Died


भागलपुर में विक्रमशिला सेतु पर हादसे के बाद बाइक की हालत ही घटना का हाल बता रही है।

भागलपुर में विक्रमशिला सेतु पर हादसे के बाद बाइक की हालत ही घटना का हाल बता रही है।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भागलपुर में विक्रमशिला सेतु पर बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार युवक-युवती को कुचल दिया। ममेरे भाई के साथ परीक्षा देने के लिए नवगछिया से भागलपुर आकर लौट रही बहन भी हादसे में घटनास्थल पर ही मौत हो गई। युवती की पहचान रंगरा थाना क्षेत्र के अखिलेश पंडित की 22 वर्षीय पुत्री मधु कुमारी के रूप में हुई है, जबकि युवक की पहचान उसी थाना क्षेत्र के सधुआ निवासी ब्रजेश कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद देखते ही देखते विक्रमशिला सेतु के दोनों तरफ जाम लग गया। घटना करीब 11 बजे हुई और अभी सवा 12 बजे तक जीरो माइल से लेकर नवगछिया के पूरे रास्ते पर जाम का असर है।

जाम के कारण परिजनों को पहुंचने में भी हुई परेशानी

युवती के पास नवगछिया के पता का पेपर होने के कारण तत्काल पुलिस ने पहले उसके घर पर सूचना दी। युवती के पास मिले एडमिट कार्ड से जानकारी मिली कि वह भागलपुर में बरारी औद्योगिक क्षेत्र में एसएससी की परीक्षा देकर लौट रही थी। मधु कुमारी के परिजनों को सूचना के लिए उसके पास मिले आधार कार्ड से घर वालों को खबर पहुंचाने का प्रयास किया गया। तब जाकर साफ हुआ कि वह अपने ममेरे भाई के साथ परीक्षा देकर लौट रही थी। दोनों घरों में कोहराम मच गया है। परिजन भी जाम के कारण किसी तरह पहुंच सके हैं। मायागंज स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाश भेजी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: