बोर्ड परीक्षा की तैयारी:लगातार न पढ़ें, हर घंटे के बाद लें 10 मिनट का ब्रेक – Expert Gave Suggestions Regarding Preparation Of High School Science Subject In Up Board


up board exam tips 2023

up board exam tips 2023
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के हाईस्कूल की विज्ञान की परीक्षा चार अप्रैल को होगी। ऐसे में विद्यार्थी पूरे पाठ्यक्रम को दोहराने के साथ साथ नए मॉडल पेपर के प्रश्नों को भी अभ्यास करें। लगातार न पढें, हर एक घंटे के बाद 5 से 10 मिनट का ब्रेक लें ताकि दिमाग शांत रहे।

राजकीय जुबली इंटर कॉलेज की सहायक अध्यापक नेहा श्रीवास्तव ने बताया कि यह परीक्षा कुल 70 अंकों की होती है। मॉडल प्रश्न-पत्रों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि जहां भौतिक विज्ञान में न्यूमेरिकल पर फोकस रखना होगा।

वहीं, रसायन विज्ञान में अच्छे प्रदर्शन के लिए छात्र-छात्राओं को तत्वों का रासायनिक नाम, उनके परमाणु भार, परमाणु क्रमांक जैसी बुनियादी जानकारी होना बेहद ही जरूरी है। परीक्षा प्रश्न- पत्र में अक्सर इनसे संबंधित वैकल्पिक सवाल पूछे लिए जाते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

– हर दिन के लिए पढ़ाई की योजना बनाएं।

– डायग्राम को भी बनाने का अभ्यास करें।

– सभी फार्मूले को एक छोटे नोटबुक पर लिख लें ताकि समय-समय पर दोहरा सकें।

– सभी महत्वपूर्ण केमिकल रिएक्शन को कागज पर लिखकर टेबल पर रख लें ताकि बार-बार दोहरा सकें।

– बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए सभी टॉपिक को ध्यान से पढ़ें और उसके महत्वपूर्ण बिंदुओं को एक जगह एकत्रित कर लें।

– पिछले पांच साल के प्रश्नपत्रों को नियमित हल करें।

– मोबाइल फोन और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखें।

– लगातार न पढें, हर 1 घंटे के बाद 5 से 10 मिनट का ब्रेक लें ताकि दिमाग शांत रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: