बोरिंग हो जाता है Girls Trip? 8 फन एक्टिविटी से बनाएं यात्रा को मजेदार, सहेलियां करेंगी जमकर तारीफ़


हाइलाइट्स

मजे़दार समय बिताने के लिए आप एक कॉस्‍ट्यूम डिनर पार्टी अरेंज कर सकती हैं.
आप सभी रेंटेड बाइक बुक करें और शहर को एक्‍सप्‍लोर करने का प्‍लान बनाएं.

Fun Ideas for Girls Trip: अगर आप अपनी गर्ल गैंग यानी सहेलियों के साथ कुछ अच्‍छा और मजेदार वक्‍त गुजारना चाहती हैं तो एडवेंचरस ट्रिप से बढ़िया कुछ हो नहीं सकता. लड़कियों की यात्रा नई चीज़ों को आज़माने और एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने और यादगार लम्‍हें जीने का सबसे अच्‍छा जरिया हो सकता है. इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ खास आइडियाज़ के साथ ही प्‍लान बनाएं. मसलन, प्‍लान ऐसा हो जो आपके बोरिंग ट्रिप को भी मौज-मस्‍ती से भर दे. यहां हम कुछ ऐसे फन एक्टि‍विटीज़ से भरपूर आइडियाज़ लेकर आए हैं, जिसे आप अपने अगले गर्ल ट्रिप में आजमाकर उसे यादगार और मजेदार बना सकती हैं.

कॉस्‍ट्यूम थीम डिनर- मजेदार समय बिताने के लिए आप सभी मिलकर एक कॉस्‍ट्यूम डिनर प्‍लान कर सकती हैं. इसके तहत किसी एक थीम पर सभी सजकर खास प्‍लेस में डिनर प्‍लान करें, जैसे स्‍कूल डेज, कसीनो पार्टी या कुछ और.

रेंट पर लें बाइक या कार- आप ऐसी जगह पर जाने का प्‍लान बना सकती हैं, जहां आप आसानी से रेंट पर बाइक या गाड़ी ले सकें.  इसकी मदद से आप अपनी पसंदीदा जगहों और शहर को एक्‍सप्‍लोर कर सकेंगी और सहेलियों के साथ मजेदार वक्‍त गुजारेंगी.

साथ करें कुकिंग- आप एक ऐसा घर बुक करें जहां किचन की व्‍यवस्‍था हो. यहां आप कुछ नई रेसिपी ट्राई कर सकती हैं और बेकिंग प्रतियोगिता भी कर सकती हैं. आप साथ में कुकिंग क्‍लास भी ज्‍वाइन कर सकती हैं.

स्‍पा का लें आनंद- सभी स‍हेलियां मिलकर एक दिन स्‍पा डे सेलिब्रेट कर सकती हैं. इसके लिए बेहतर होगा कि आप पहले से ही ऐसे स्‍पा को बुक कर लें, जहां सभी दोस्‍त एक साथ मालिश, मेनीक्‍योर, पेडिक्‍योर, फेशियल आदि करा सकती हों.

इसे भी पढ़ें : मिसकैरेज से जूझ रही महिला के लिए फैमिली सपोर्ट जरूरी, हो सकती है सदमे की शिकार, ऐसे रखें ख्याल

जुम्बा क्लास करें ट्राई- अपने वेकेशन के एक या दो दिन आप सभी मिलकर किसी जुम्‍बा क्‍लास को ट्राई कर सकती हैं. यकीन मानिये, ये काफी मजेदार होगा. आप चाहें तो योग या स्‍विमिंग क्‍लास भी साथ में कर सकती हैं.

हाइकिंग करें- आप अपने ट्रिप में एक हाइकिंग एक्टिविटी को भी शामिल करें. पहाड़ों, नदियों और पेड़-पौधों के बीच आप सभी काफी एन्‍जॉय कर सकती हैं. यहां आप तरह तरह की सेल्‍फी का मजा भी लें.

इसे भी पढ़ें : वर्किंग वूमन ऑफिस जाने से पहले बैग में जरूर रखें 7 चीजें, कई काम होंगे आसान

 

पि‍कनिक करें अरेंज- आप किसी पार्क या खुली जगह में पिकनिक भी अरेंज कर सकती हैं. यहां आप खाने-पीने के अलावा, खुले आसमान के नीचे लेटना, जोर-जोर से गाना, गेम आदि खेलने का आनंद उठा सकती हैं.

शॉपिंग जरूरी- आप लोकल मार्केट में शॉपिंग का प्‍लान बनाएं और कुछ ऐसी चीजें खरीदें जिसे आप सभी ट्रिप के दौरान साथ में पहनकर घूम सकें. मसलन, एक जैसा टीशर्ट, सनग्‍लास या एक जैसे जूते आदि.

Tags: Lifestyle, Travel, Women



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: