ग्वालियर. आपने ओलंपिक, पैरा-ओलंपिक, वर्ल्ड कप जैसी प्रतियोगिताओं को देखा होगा. लेकिन आपने “एनिमल ओलंपिक” का शायद नाम भी नहीं सुना होगा. ग्वालियर जिले में जगन्नाथ की नगरी के नाम से मशहूर कुलैथ गांव में हर साल “एनिमल ओलंपिक” होता है. इसमें बैल, घोड़े, भैंस जैसे पशुओं के बीच खेल स्पर्धाएं आयोजित होती हैं. इसमे बैलगाड़ी दौड़, घुड़दौड़, भैंसा दौड़ में जीतने वाले पशुओं को हज़ारों रुपए का इनाम भी मिलता है.