बिहार के इस क्रिकेटर पर बरसे करोड़ों रुपये, पिता चलाते थे ऑटो – News18 हिंदी


गोपालगंज. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन की नीलामी में बिहार के गोपालगंज के तीन खिलाड़ी शामिल हुए हैं. इनमें शुक्रवार को क्रिकेटर मुकेश कुमार पर पैसों की बारिश हुई है. बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले बायें हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा है. आपको बता दें कि मुकेश कुमार के पिता ऑटो ड्राइवर थे.

पहली बार गोपालगंज से कोई खिलाड़ी आईपीएल में खेलने लिए बिका है. गोपालगंज के सदर प्रखंड के काकड़कुंड गांव के रहनेवाले मुकेश के लिए दिल्ली और पंजाब किंग्स के बीच लंबी बिडिंग वॉर हुई थी, लेकिन अंत में दिल्ली ने खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने में सफलता पाई. मुकेश कुमार इंडिया-ए टीम में खेल चुके हैं. इसके साथ ही  इस साल तो वह भारतीय टीम में भी शामिल किए गए थे.

डीएम ने मुकेश को दी बधाई

आपके शहर से (गोपालगंज)

गोपालगंज के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने शुक्रवार को क्रिकेटर मुकेश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि मुकेश ने गोपालगंज ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है. डीएम ने आईपीएल मैच के लिए अग्रिम बधाई दी. डीएम ने कहा कि गोपालगंज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. सांस्कृतिक क्षेत्र हो या, बॉलीवुड या फिर प्रशासनिक स्तर हो, इन सभी सर्वश्रेष्ठ पदों पर हैं.

प्रतिभा की तलाश में निकले थे मुकेश कुमार

गोपालगंज के सीनियर क्रिकेटर व बीसीए के सहायक मैनेजर सत्यप्रकाश नवरोत्तम ने बताया कि मुकेश कुमार से मुलाकात 2006 में प्रतिभा खोज की तलाश क्रिकेट में हुई थी जिसमें उसने सात मैच में 37 विकेट और एक हैट्रिक लिया. वहीं प्रारंभिक कोच के तौर पर रहे अमित कुमार ने बताया कि बाद में मुकेश कुमार का चयन रणजी ट्रॉफी बंगाल टीम में हो गया. इसके बाद इंडिया-ए से इंडिया टीम तक में जगह मिली.

मुकेश कुमार का ऐसा रहा है सफर

मुकेश कुमार बचपन से ही क्रिकेट खेलने के शौकीन थे. काकड़कुंड गांव की गलियों में क्रिकेट खेला करते थे. क्रिकेट में अधिक समय देने और पढ़ाई में कम समय देने पर उनके चाचा कृष्णकांत सिंह डांटते थे. पुरानी बातें याद कर कृष्णकांत सिंह बताते हैं कि मुकेश कुमार मना करने के बाद भी चोरी-छिपे क्रिकेट खेलने के लिए निकल जाता था. परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी, इसलिए पढ़-लिखकर नौकरी करने के लिए हमेशा दबाव बनाया गया, लेकिन आज उसकी मेहनत और लगन ने ये साबित कर दिया कि चाह जहां पर है, राह भी वहीं है. इंडिया टीम में शामिल होने के बाद अब आइपीएल ऑक्शन में शामिल होने के बाद मुकेश के चाचा की आंखें खुशी से भर आईं.

Tags: Bihar News, Gopalganj news, IPL Auction



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: