हाइलाइट्स
सेंसेक्स आज सुबह 5 अंकों की बढ़त के साथ 60,847 पर खुला.
निफ्टी 35 अंक गिरकर 17,819 पर खुला और कारोबार शुरू किया.
ग्लोबल मार्केट में भी आज गिरावट दिख रही है.
मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में इस सप्ताह की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. ग्लोबल मार्केट के दबाव में आज घरेलू निवेशकों ने बाजार खुलते ही बिकवाली और मुनाफावसूली शुरू कर दी. पिछले सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी ने बड़ी बढ़त के साथ कारोबार का समापन किया था, लेकिन इस सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में ही नुकसान दिख रहा है.
सेंसेक्स आज सुबह 5 अंकों की बढ़त के साथ 60,847 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई, जबकि निफ्टी 35 अंक गिरकर 17,819 पर खुला और कारोबार शुरू किया. निवेशकों ने आज शुरुआत से ही बिकवाली और मुनाफावसूली पर जोर दिया, जिससे बाजार पर दबाव बना रहा. ग्लोबल मार्केट में भी आज गिरावट दिख रही है, जिससे घरेलू निवेशकों का सेंटिमेंट निगेटिव बना हुआ है. लगातार बिकवाली से सेंसेक्स सुबह 9.40 बजे 364 अंक गिरकर 60,478 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 132 अंकों की गिरावट के साथ 17,732 पर कारोबार करने लगा.
आज के टॉप गेनर और लूजर शेयर
निवेशकों ने आज शुरुआत से ही ITC, SBI, Hero MotoCorp, Tata Consumer Products और IndusInd Bank जैसी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी की और लगातार निवेस से इन कंपनियों के स्टॉक टॉप गेनर की सूची में आ गए. दूसरी ओर, Adani Enterprises, Divis Labs, SBI Life Insurance, Infosys और HUL जैसी कंपनियों में बिकवाली की जिससे ये स्टॉक्स टॉप लूजर की सूची में आ गए.
किस सेक्टर ने दिलाई बढ़त
आज के कारोबार को सेक्टरवाइज देखा जाए तो कुछ में तेजी और कुछ में गिरावट दिख रही है. आईटी, पॉवर और मेटल सेक्टर में आज 1 से 2 फीसदी की गिरावट दिख रही है. इसके अलावा निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 पर आज सुबह 0.3 फीसदी का उछाल दिख रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BSE Sensex, Business news in hindi, Nifty50, Share market
FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 09:51 IST