बहन की विदाई कराने भाई जा रहा था ससुराल, सड़क हादसे में मौत से मचा कोहराम – News18 हिंदी


रिपोर्ट: आशीष कुमार शर्मा

दौसा. अपनी बहन को लेने के लिए उसके ससुराल में जा रहे है भाई की बीच रास्ते में ही दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे को जिसने भी सुना वह सन्न रह गया. इस दौरान हर कोई एक क्रेन के चालक को दोषी ठहराते रहा. दरअसल बडोली गांव का रहने वाला 24 वर्षीय करतार सिंह को उसकी बहन ने फोन करके बुलाया था और वह अपने भाई के साथ पीहर आना चाहती थी. ऐसे में भाई करतार सिंह अपनी बहन को लेने के लिए आभानेरी जा रहा था. इसी दौरान बांदीकुई उपखंड के सुनगाढ़ी गांव में लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा हो गया और इस हादसे में करतार सिंह की मौत हो गई.

बता दें कि दौसा में ईसरदा परियोजना के लिए पाइप बिछाने का काम किया जा रहा है. रविवार को सुनगाढ़ी गांव में एक ट्रैक्टर से लोहे के पाइप लाए गए थे और क्रेन के माध्यम से इन पाइपों को उतारा जा रहा था. इस ट्रैक्टर में 8 पाइप थे ऐसे में क्रेन द्वारा जब पाइप उतारे जा रहे थे तो दो पाइप वहां से गुजर रहे बाइक सवार करतार सिंह के सिर पर गिर गए. इस घटना में करतार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.

आपके शहर से (दौसा)

घटना की सूचना मिलने के बाद बांदीकुई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक करतार सिंह के शव को बांदीकुई अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई. क्रेन चालक की लापरवाही से हुए इस हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. जैसे ही आभानेरी में रहने वाले मृतक की बहन को पता चला कि उसके पास आ रहा भाई अब कभी भी नहीं आएगा और उसकी हादसे में मौत हो गई तो वह फूट-फूट कर रोने लगी और बेहोश हो गई.

Tags: Crime News, Dausa news, Dausa Police, Rajasthan news, Road accident



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: