फाइनेंस कर्मचारी ने दी जान:कोरबा के होटल के कमरे से भाई को किया कॉल, कहा- मैंने जहर खा लिया है, अब नहीं जीना – Finance Employee Committed Suicide In Hotel Room In Korba


रामेश्वर साहू (फाइल फोटो)

रामेश्वर साहू (फाइल फोटो)
– फोटो : संवाद

विस्तार

छत्तीसगढ़ के कोरबा में रविवार को एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने खुदकुशी कर ली। वह एक होटल के कमरे में रुका था। वहीं से अपने भाई को कॉल कर जहर खाने की जानकारी दी। सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की छह माह पहले ही शादी हुई थी। हालांकि खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। मामला कोतवाली क्षेत्र का है। 

बिलासपुर के मस्तुरी निवासी रामेश्वर साहू (28) कोरबा में ही एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था। यहां पर अपने बड़े भाई गुलशन के साथ मुड़ापार बस्ती में किराये से रहता था। रामेश्वर ने रविवार को सीतामढ़ी मुख्य मार्ग पर स्थित होटल में कमरा बुक करा रखा था। वहां उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद अपने भाई गुलशन को कॉल किया और उसे बताया कि उसने जहर खा लिया है। अब जीना नहीं चाहता। साथ ही होटल के बारे में बताया और कहा कि आप आ जाना। 

इसके बाद जब गुलशन होटल पहुंचा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। इस पर उसने होटल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी। कर्मचारी पहुंचे और काफी देर तक आवाज देते रहे। फिर उन्होंने किसी तरह से दरवाजा खोला तो अंदर रामेश्वर बेहोशी की हालत में पड़ा था। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। गुलशन ने बताया कि आठ महीने पहले ही रामेश्वर की शादी हुई थी। फिर कुछ महीने पहले ही काम पर लौटा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: