हाइलाइट्स
किडनी हमारे शरीर से टॉक्सिन और खून से अतिरिक्त पानी को पेशाब के रास्ते बाहर निकाल देती है.
वयस्कों में किडनी कैंसर का सबसे सामान्य रूप रीनल सेल कार्सिनोमा है.
Sign And Symptoms of Kidney Cancer: किडनी शरीर का महत्वपूर्ण अंग है. किडनी हमारे शरीर को बैलेंस रखने का काम करती है. किडनी हमारे शरीर से टॉक्सिन और खून से अतिरिक्त पानी को पेशाब के रास्ते बाहर निकाल देती है. इसके साथ ही किडनी उस हार्मोन को बनाने में मदद करती है जिससे लाल रक्त कोशिकाएं बनती हैं. वहीं किडनी विटामिन डी को एक्टिव फॉर्म में लाती है. इतना महत्वपूर्ण अंग होने के कारण किडनी का स्वस्थ्य होना बहुत जरूरी है. लेकिन कई कारणों से किडनी में कैंसर भी हो सकता है.
वयस्कों में किडनी कैंसर का सबसे सामान्य रूप रीनल सेल कार्सिनोमा है. इसके अलावा अन्य किडनी कैंसर बहुत कम होता है. बच्चों में आमौतर पर विल्म्स ट्यूमर होता है. किडनी कैंसर होने पर कई लक्षण दिखते हैं. इनमें सबसे आम है पेशाब में खून आना. हालांकि पेशाब में खून कई वजहों से आ सकता है लेकिन चाहे किसी भी वजह से आए पेशाब में खून आने पर कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
किडनी कैंसर के लक्षण
मायो क्लिनिक के मुताबिक किडनी में कैंसर होने पर पेशाब में खून आ सकता है. इस खून का रंग पिंक, लाल और कोला हो सकता है. वहीं किडनी में कैंसर होने पर पीठ और बगल में बहुत तेज दर्द होने लगता है. यह दर्द आमतौर पर जाता नहीं. किडनी कैंसर होने पर भूख नहीं लगती है और वजन में असामान्य कमी होने लगती है. किडनी कैंसर पर बहुत ज्यादा थकान रहती है और बुखार भी रहता है.
इन लोगों का किडनी कैंसर का खतरा
अगर आप स्मोकिंग करते हैं, ज्यादा शराब पीते हैं और मोटे हैं तो इस बात की आशंका बहुत ज्यादा है कि आपको किडनी कैंसर हो. वहीं हाई ब्लड प्रेशर वाले लोगों को भी किडनी कैंसर का जोखिम रहता है. जो लोग बहुत समय से डायलेसिस कराते हैं और किडनी फेल्योर का इलाज करा रहे हैं, उन लोगों को भी किडनी कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है. कुछ लोगों के घरों में किडनी कैंसर का इतिहास रहता है, ऐसे लोगों को नियमित रूप से किडनी कैंसर की जांच करानी चाहिए.
किडनी कैंसर हो ही नहीं, इसके लिए क्या करें
यदि आप किसी भी रूप में स्मोकिंग कर रहे हैं तो उसे तुरंत छोड़ दीजिए. अगर स्मोकिंग नहीं छूट रहा तो डॉक्टर से संपर्क कीजिए. उसी तरह अगर वजन बढ़ा हुआ है तो इसे घटाने का प्रयास करें. खान-पान पर ध्यान दीजिए और फिजिकली एक्टिव रहिए. हमेशा सीजनल फल, सब्जियों का सेवन करें. हेल्दी डाइट हर तरह की बीमारियों से बचाती है. हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करें. इसके लिए नियमित रूप से एक्सरसाइज करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cancer, Health, Health tips, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 06:00 IST