पेट्रोल-डीजल जाएंगे भूल, रिलायंस ने पेश किया हाइड्रोजन से चलने वाला ट्रक – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

इंडिया एनर्जी वीक में रिलायंस ने पेश किया हाइड्रोजन ट्रक
यह देश का पहला H2ICE टेक्नोलॉजी वाला ट्रक है.
अशोक लेलैंड के साथ मिलकर बनाया गया है ट्रक

मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) ने सोमवार को हाइड्रोजन से चलने वाला ट्रक पेश किया है. रिलायंस ने बेंगलुरु में ‘इंडिया एनर्जी वीक’ (India Energy Week) में इस हेवी ड्यूटी ट्रक को पेश किया. यह देश का पहला H2ICE टेक्नोलॉजी वाला ट्रक है. इंडिया एनर्जी वीक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

हाइड्रोजन इंटरनल कम्बस्चन इंजन (H2ICE) संचालित ट्रक से करीब-करीब जीरो उत्सर्जन होता है. यह यह पारंपरिक डीजल ट्रक्स के बराबर ही परफॉर्मेंस देता है. साथ ही शोर भी कम करता है. इसकी परिचालन लागत भी कम है. इस तरह यह ग्रीन मोबिलिटी के भविष्य को एक नई परिभाषा देता है.

ये भी पढ़ें- Reliance के सीएमडी मुकेश अंबानी ने कहा- साल 2047 तक 40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है भारत

अशोक लेलैंड के साथ मिलकर बनाया गया ट्रक
अपने नेट कार्बन जीरो विजन के हिस्से के रूप में रिलायंस अपने व्हीकल पार्टनर अशोक लेलैंड और अन्य टेक्निकल पार्टनर्स के साथ पिछले साल से इस यूनिक टेक्नोलॉजी को डेवलप करने में लगा हुआ है. पिछले साल 2022 की शुरुआत में पहला इंजन आया था.

कमर्शियल तैनाती से पहले एच2आईसीई टेक्नोलॉजी का परीक्षण और सत्यापन
फ्लीट में बड़े पैमाने पर पहली कमर्शियल तैनाती से पहले रिलायंस बड़े पैमाने पर हेवी ड्यूटी ट्रक के लिए एच2आईसीई टेक्नोलॉजी का परीक्षण और सत्यापन करेगा. इसके साथ ही रिलायंस मोबिलिटी के लिए एंड-टू-एंड हाइड्रोजन ईको सिस्टम बनाने के अवसर को तलाश रहा है.

(डिस्क्लेमर- नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: Reliance, Reliance industries, RIL



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: