हाइलाइट्स
इंडिया एनर्जी वीक में रिलायंस ने पेश किया हाइड्रोजन ट्रक
यह देश का पहला H2ICE टेक्नोलॉजी वाला ट्रक है.
अशोक लेलैंड के साथ मिलकर बनाया गया है ट्रक
मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) ने सोमवार को हाइड्रोजन से चलने वाला ट्रक पेश किया है. रिलायंस ने बेंगलुरु में ‘इंडिया एनर्जी वीक’ (India Energy Week) में इस हेवी ड्यूटी ट्रक को पेश किया. यह देश का पहला H2ICE टेक्नोलॉजी वाला ट्रक है. इंडिया एनर्जी वीक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
हाइड्रोजन इंटरनल कम्बस्चन इंजन (H2ICE) संचालित ट्रक से करीब-करीब जीरो उत्सर्जन होता है. यह यह पारंपरिक डीजल ट्रक्स के बराबर ही परफॉर्मेंस देता है. साथ ही शोर भी कम करता है. इसकी परिचालन लागत भी कम है. इस तरह यह ग्रीन मोबिलिटी के भविष्य को एक नई परिभाषा देता है.
अशोक लेलैंड के साथ मिलकर बनाया गया ट्रक
अपने नेट कार्बन जीरो विजन के हिस्से के रूप में रिलायंस अपने व्हीकल पार्टनर अशोक लेलैंड और अन्य टेक्निकल पार्टनर्स के साथ पिछले साल से इस यूनिक टेक्नोलॉजी को डेवलप करने में लगा हुआ है. पिछले साल 2022 की शुरुआत में पहला इंजन आया था.
कमर्शियल तैनाती से पहले एच2आईसीई टेक्नोलॉजी का परीक्षण और सत्यापन
फ्लीट में बड़े पैमाने पर पहली कमर्शियल तैनाती से पहले रिलायंस बड़े पैमाने पर हेवी ड्यूटी ट्रक के लिए एच2आईसीई टेक्नोलॉजी का परीक्षण और सत्यापन करेगा. इसके साथ ही रिलायंस मोबिलिटी के लिए एंड-टू-एंड हाइड्रोजन ईको सिस्टम बनाने के अवसर को तलाश रहा है.
(डिस्क्लेमर- नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Reliance, Reliance industries, RIL
FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 23:15 IST