पीएफ खाते से पैसे निकालने का नियम बदला! अब 5 साल से पहले निकाला तो देना पड़ेगा टैक्‍स – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

पीएफ अकाउंट से संबंधित नए नियम 1 अप्रैल 2023 से लागू होंगे.
पांच साल से पहले निकासी पर टीडीएस कटेगा.
टीडीएस को 30 फीसदी से 20 फीसदी कर दिया है.

नई दिल्‍ली. देश के आम बजट में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने प्रोविडेंट फंड (PF Account) से संबंधित नियमों में बदलाव कर दिया है. ईपीएफओ (EPFO) सब्‍सक्राइबर को खाता खोले अगर पांच साल पूरे नहीं हुए हैं और वह अपने अकाउंट से पैसा निकालता है, तो उसे अब टैक्‍स देना होगा. पांच साल बाद निकासी करने पर टीडीएस (TDS) नहीं कटेगा. पांच साल से पहले पीएफ अकाउंट से निकाली गई पूरी राशि पर टीडीएस कटेगा. यही नहीं साल में 2.50 लाख रुपये से ज्‍यादा का पीएफ कंट्रीब्‍यूशन टैक्‍स के दायरे में आएगा.

बजट में टीडीएस को लेकर एक अहम बदलाव और किया गया है. अगर आप अपने पीएफ खाते से 1 अप्रैल 2023 के बाद पैसा निकालेंगे तो अब आपको 30 फीसदी की जगह 20 फीसदी ही टीडीएस देना होगा. भले ही आपका खाता पैन कार्ड (PAN Card) से लिंक्ड हो या नहीं. अगर आप 1 अप्रैल 2023 से पहले EPF से निकासी करते है, तो आपको पहले की तरह ही TDS देना होगा.

ये भी पढ़ें-   PAN-Aadhaar Linking: 31 मार्च से पहले कर लें PAN को आधार से लिंक, वरना बंद हो जाएंगे टैक्स बेनिफिट

5 साल के बाद नहीं लगता टीडीएस
अगर कोई खाताधारक 5 साल के अंदर पैसे निकालता है, तो उसे टीडीएस भरना पड़ता है. वहीं, 5 साल के बाद पैसे निकालने पर कोई टीडीएस नहीं लगेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में जानकारी दी थी कि TDS के लिए 10 हजार रुपये की लिमिट को भी हटाया गया है.

ऐसे समझें नए नियम को
लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक कर विशेषज्ञ बलवंत जैन का कहना है कि अगर पैन आधार से लिंक नहीं है तो पीएफ या ईपीएफ खाता खोलने के पांच साल से पहले निकासी होने पर पीएफ निकासी पर कर देना होगा. अगर पीएफ खाता, खाताधारक के पैन कार्ड से जुड़ा हुआ है, तो निकासी राशि पर कोई टीडीएस नहीं लगाया जाएगा. जो रकम पीएफ से निकाली जाएगी वह उस वर्ष की खाताधारक की कुल कर योग्य आय में जुड़ जाएगी और उस पर पीएफ खाताधारक के आयकर स्लैब के अनुसार कर देना होगा.

ये भी पढ़ें-   New Income Tax Regime: न्यू टैक्स रिजीम में उठा सकते हैं इन 3 डिडक्शन का फायदा, जानिए सबकुछ

बलवंत जैन का कहना है कि अगर पीएफ खाता खाताधारक के पैन कार्ड से जुड़ा नहीं है, तो उसके पीएफ खाते में उपलब्ध शुद्ध राशि पर टीडीएस काटा जाता है. वर्तमान में टीडीएस दर 30 प्रतिशत है, जो 1 अप्रैल 2023 से घटकर 20 प्रतिशत हो जाएगी.

Tags: Business news in hindi, EPF, Epfo, Personal finance, PF account



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: