पत्नी: मैं तुम्हें कितनी अच्छी लगती हूं?
पति: बहुत ज्यादा…
पत्नी: फिर भी बताओ कितनी?
पति: इतनी कि मन करता है तुम्हारे जैसी एक और ले आऊं…
2.
चिंटू :मेरी जिंदगी साली नर्क होती जा रही है
यमराज : हा हा हा हा
चिंटू: कौन है भाई ?
यमराज :तेरे पापों का घड़ा अब भर चुका है
चिंटू :तो मोटर बंद कर दे ना मेरे भाई
यमराज भी बेहोश
3.
पिंकू डॉक्टर के पास गया..
पिंकू: डॉक्टर साहब एक समस्या है।
डॉक्टर: क्या परेशानी है?
पिंकू: जब मैं किसी से बात करता हूं तो वो इंसान मुझे दिखता नहीं।
डॉक्टर: ऐसा कब होता है?
पिंकू: फोन पर बात करते वक्त।
डॉक्टर: भाग जा यहां से, वरना तू इस धरती पर नहीं दिखेगा।
4.
पति- शादी के समय सात फेरे लेते वक्त
तुमने वचन दिया था और स्वीकार किया था कि
मेरी इज्जत करोगी, मेरी सब बात मानोगी…
पत्नी- तो क्या इतने लोगों के सामने तुमसे बहस करती.
5.
मां – बेटा क्या कर रहे हो?
बेटा – पढ़ रहा हूं मां..
मां – शाबाश! क्या पढ़ रहे हो?
बेटा – आपकी होने वाली बहु के SMS.
फिर क्या था चप्पल के साथ ही दे थप्पड़, दे थप्पड़!
.
.