जोधपुर के तिंवरी इलाके के किसान बीते दो बरसों से बड़ा कोटेचा बालरवा क्षेत्र में कसूरी मेथी की खेती में भाग्य आजमा रहे हैं. उनका यह प्रयास सफल भी हो रहा है. इस क्षेत्र की जलवायु और मिट्टी इस फसल के लिए अनुकूल है. कसूरी मेथी से इस इलाके के किसान अब लाखों रुपये कमा रहे हैं.