
झारखंड हाईकोर्ट
– फोटो : Social Media
विस्तार
रौंगटे खड़े कर देने वाले धनबाद अग्निकांड मामले को झारखंड हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। इसके बाद कोर्ट ने पूरे राज्य में समयबद्ध तरीके से फायर सेफ्टी ऑडिट कराने का निर्देश जारी किया है। इसके साथ ही कोर्ट ने धनबाद अग्निकांड पर भी विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि हम पूरे राज्य की समयबद्ध अग्नि सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट जमा करेंगे। इस मामले में उपायुक्त धनबाद ने दो समितियों का गठन किया है। एक तो आग लगने के कारणों का पता लगाना है और यह भी जांच करना है कि अग्नि सुरक्षा से संबंधित सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों को पूरा किया गया या नहीं। वहीं, दूसरी समिति भवन को हुए संरचनात्मक नुकसान का पता लगाएगी। हम इन रिपोर्टों को अदालत में जमा करेंगे।
झारखंड उच्च न्यायालय ने बुधवार को धनबाद अग्निकांड का स्वत: संज्ञान लिया जिसमें 14 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। इस मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी।
दरअसल, मंगलवार शाम को धनबाद के एक आवासीय अपार्टमेंट आशीर्वाद टावर में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 10 महिलाओं, तीन पुरुषों और एक बच्चे सहित 14 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने इस विनाशकारी आग में जानमाल के नुकसान पर शोक जताया था। साथ ही पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। वहीं, घटना में घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की राशि भी मंजूर की गई थी। बता दें कि धनबाद में हाल के कुछ दिनों में ही यह आग लगने की दूसरी घटना है। इससे पहले धनबाद के ही एक निजी अस्पताल में आग लगने से डॉक्टर दंपति समेत छह लोगों की मौत हो गई थी।