
दुल्हन ने सात फेरों के बाद किए मां के अंतिम दर्शन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
झारखंड के धनबाद में एक रिहायशी बिल्डिंग में लगी भीषण आग में एक ही परिवार के 15 लोगों की मौत हो गई। जिस परिवार में ये मौतें हुईं, वहां शादी थी और इस अग्निकांड में दुल्हन की मां, दादा, चाची समेत कई रिश्तेदारों की मौत हो गई। ऐसे मुश्किल हालात में भी किसी तरह पिता ने बेटी की शादी की रस्में पूरी की। जब दुल्हन को अपनी मां की मौत की खबर मिली तो उसने अंतिम दर्शन की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद सात फेरों के बाद दुल्हन को मां के अंतिम दर्शन के लिए मोर्चरी ले जाया गया।
दरअसल धनबाद के आशीर्वाद टावर में मंगलवार शाम को भीषण आग लग गई थी। शाम में जब दुल्हन स्वाति तैयार होकर मैरिज होम जा रही थी, उसी वक्त उसने अपनी मां को आखिरी बार देखा था। मां ने स्वाति से तैयार होकर बाद में आने की बात कही थी। इसी दौरान बिल्डिंग में आग लग गई और परिवार के 15 लोगों की मौत हो गई। शादी के दौरान स्वाति को बताया गया कि उसकी मां की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसकी वजह से वह नहीं आ पाई हैं। इसके बाद जब सात फेरे और शादी की सारी रस्में हो गईं, तब स्वाति को उसकी मां की मौत के बारे में बताया गया। इस पर स्वाति ने मां के अंतिम दर्शन की जिद की। जिद की वजह से नई नवेली दुल्हन ससुराल जाने के बजाय अपनी मां को अंतिम विदाई देने के लिए अस्पताल के शवगृह पहुंची।
इस दौरान स्वाति के पिता फूट-फूटकर रोए और स्वाति को हिम्मत भी बंधाते रहे। मां के शव को देखकर स्वाति की हालत खराब हो गई और वह बेहोश हो गई। किसी तरह स्वाति को संभाला गया और इसके बाद ससुराल के लोग उसे लेकर गिरिडीह के लिए रवाना हो गए। बता दें कि धनबाद में हाल के कुछ दिनों में ही यह आग लगने की दूसरी घटना है। इससे पहले धनबाद के ही एक निजी अस्पताल में आग लगने से डॉक्टर दंपति समेत छह लोगों की मौत हो गई थी।