देश की 5 सबसे ज्यादा खतरनाक सड़कें, जहां हर पल है खतरा, ऊंचाई देखकर सहम जाते हैं लोग


हाइलाइट्स

एडवेंचर लवर्स के लिए हिंदुस्तान तिब्बत हाईवे से गुजरना बेहद रोमांचक अनुभव साबित हो सकता है.
लद्दाख में स्थित लेह-मनाली हाईवे का नाम भी देश की खतरनाक सड़कों में शुमार है.

Highest roads of India: घूमने के शौकीन कई लोगों को बाय रोड ट्रैवल करना काफी पसंद होता है. खासकर पहाड़ी इलाकों में ज्यादातर लोग रोड ट्रिप को तवज्जो देते नजर आते हैं. मगर क्या आप देश की सबसे ऊंची सड़कों (Highest roads) के बारे में जानते हैं. जी हां, पहाड़ों में स्थित कुछ सड़कों को देश की सबसे खतरनाक रोड में गिना जाता है. जिनकी ऊंचाई देखकर कई लोग सहम जाते हैं.

ऊंचे पहाड़ों पर सड़कों की यात्रा करना काफी कॉमन होता है. मगर पहाड़ों में मौजूद कुछ सड़कों पर गाड़ी ड्राइव करना किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं होता है. वहीं इन सड़कों की ऊंचाई देखकर कई लोगों के पसीने छूट जाते हैं. तो आइए हम आपको रूबरू करवाते हैं देश की सबसे खतरनाक सड़कों से, जिनकी ऊंचाई आपको भी हैरान कर सकती हैं.

जोजिला पास, लेह लद्दाख
लेह लद्दाख का नाम देश की खूबसूरत ट्रैवल लोकेशन में शुमार है. मगर लद्दाख में मौजूद जोजिला पास का नजारा आपको हैरत में डाल सकता है. 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित जोजिला दर्रा कश्मीर के कारगिल को लद्दाख से कनेक्ट करता है. वहीं बारिश के मौसम में यहां काफी भूस्खलन देखने को मिलता है. ऐसे जोजिला दर्रा पार करना पर्यटकों के लिए जंग जीतने से कम नहीं होता है.

ये भी पढ़ें: Travel Anxiety को इस तरह करें दूर, स्‍ट्रेस फ्री यात्रा के लिए बहुत काम के हैं ये टिप्‍स

इंडिया-तिब्बत हाईवे, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के स्पीति वैली में स्थित हिंदुस्तान और तिब्बत हाईवे को भी देश की सबसे खतरनाक सड़कों में गिना जाता है. ट्रांस हिमालय के उबड़-खाबड़ रास्तों वाली इस सड़क पर ड्राइव करना लोगों के लिए आसान नहीं होता है. हालांकि एडवेंचर प्रेमियों के लिए इस सड़क से गुजरना काफी रोमांचक अनुभव साबित हो सकता है.

टैगलांग ला, लद्दाख
टैगलैंग ला को तांगलांग ला भी कहा जाता है. लगभग 5,328 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस दर्रे से गुजरने पर लोगों को सांसे रुक जाती हैं. हालांकि 2018 में इस दर्रे के ज्यादातर हिस्सों में पक्की सड़क बना दी गई है. मगर दर्रे का कुछ भाग पर अभी भी कच्चा रास्ता ही है. जिसे पार करने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं.

ये भी पढ़ें: नए साल में भारत की इन 2 जगहों पर लें स्विट्जरलैंड सा मज़ा, कम बजट में होगी विदेश यात्रा जैसी फीलिंग

लेह-मनाली हाईवे, लद्दाख
बाइकिंग के शौकीन कई लोगों को लेह-मनाली हाईवे एक्सप्लोर करने में मजा आता है. मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि 428 किलोमीर लम्बे इस हाईवे का नाम भी देश की खतरनाक सड़कों में शुमार है. खूबसूरत नजारों से भरा ये हाईवे मनाली की सोलांग घाटी को स्पीति वैली और लद्दाख की जांस्कर घाटी से जोड़ता है.

कोल्ली हिल्स रोड, तमिलनाडु
हिमालय से दूर दक्षिण भारत के तमिलनाडु में भी देश की सबसे खतरनाक सड़क स्थित है. उबड़-खाबड़ रास्तों से युक्त इस सड़क की शुरूआत कलप्पनैकेनपट्टी से होती है. कोल्ली हिल्स रोड पर कुल 70 खतरनाक मोड़ मौजूद हैं. वहीं इस सड़क पर स्थित कोल्ली मलाई को दक्षिण का डेथ माउंटेन भी कहा जाता है.

Tags: Lifestyle, Tour and Travels, Travel



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: