
फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
‘देखो अपना देश’ की मुहिम के तहत रेलवे अब गर्वी गुजरात की यात्रा कराएगा। वाइब्रेंट गुजरात की विरासत को दर्शाने के लिए इस रेल यात्रा को ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजना के अनुरूप डिजाइन किया गया है। दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से पहली यात्रा के लिए यह पर्यटक ट्रेन 28 फरवरी को रवाना होगी।
पर्यटकों की सुविधा के लिए इस ट्रेन को गुरुग्राम, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा और अजमेर रेलवे स्टेशनों पर हाल्ट दिया गया है। भारत गौरव डीलक्स एसी ट्यूरिस्ट ट्रेन फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी क्लास के साथ 28 फरवरी को आठ दिनों तक की यात्रा करेगी।
इसमें 156 पर्यटक सवार हो सकते हैं। गुजरात के प्रमुख तीर्थ स्थलों और विरासत स्थलों यानी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, चंपानेर, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर, बेट द्वारका, अहमदाबाद, मोढेरा और पाटन पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षण होंगे। खास बात यह है कि आईआरसीटीसी ने ग्राहकों को ईएमआई भुगतान का विकल्प भी इस यात्रा के लिए उपलब्ध कराया है। आठ दिनों की यात्रा के दौरान यह ट्रेन लगभग 3500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।