
(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
संभल। जिला अस्पताल में शनिवार की शाम दुष्कर्म पीड़िता के नवजात की इलाज के दौरान मौत हो गई। पीड़िता की मां असमोली थाने पहुंची और पुलिस ने शिकायत की। पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और नवजात बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मामला असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव का है। एक गांव निवासी युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद युवती जब सात माह की गर्भवती हुई तो परिजनों को इसकी जानकारी हुई। जिस पर वह थाने पहुंचे और आरोपी इस्लामुद्दीन के खिलाफ केस दर्ज कराया।
26 जनवरी को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। शनिवार की सुबह जब युवती को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन उसे असमोली के सीएचसी ले गए। जहां युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया। प्रसव के बाद जब युवती और बच्ची की हालत बिगड़ने लगी तो चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
परिजन दोनों को जिला अस्पताल ले आए। जहां शाम को मासूम बालिका की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद पीड़िता की मां असमोली थाने पहुंची और पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को जेल भेजा चुका है।