हाइलाइट्स
दलिया पुलाव टेस्टी होने के साथ ही सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है.
डाइजेशन को बेहतर करने में भी मददगार होता है दलिया का सेवन.
दलिया पुलाव रेसिपी (Daliya Pulao Recipe): पौष्टिकता से भरपूर दलिया पुलाव ब्रेकफास्ट के लिए भी एक बढ़िया फूड डिश है. हल्की होने की वजह से डाइजेशन के लिहाज से भी दलिया पुलाव एक बढ़िया ऑप्शन है. आप अगर टेस्टी के साथ हेल्दी फूड से अपना दिन शुरू करना चाहते हैं तो दलिया पुलाव ट्राई कर सकते हैं. दलिया पुलाव बनाना आसान है और ये कम वक्त में ही बनकर तैयार हो जाता है. आप अगर अपने परिवार की सेहत को लेकर फिक्रमंद रहते हैं तो दलिया पुलाव बना सकते हैं. आप अगर खाना बनाना सीख रहे हैं तो भी हमारी बताई रेसिपी की मदद से आप इसे आसानी से तैयार कर सकते हैं.
बच्चे कई बार सादा दलिया खाना पसंद नहीं करते हैं, ऐसे में उनके लिए दलिया पुलाव बना सकते हैं, जिसे बच्चे काफी चाव से खाएंगे. आइए जान लेते हैं दलिया पुलाव बनाने की सिंपल रेसिपी.
इसे भी पढ़ें: फाइबर रिच रागी हलवा शुगर भी करता है कंट्रोल, स्वाद में है लाजवाब, फटाफट सीख लें बनाने का तरीका
दलिया पुलाव बनाने के लिए सामग्री
दलिया – 1 कप
टमाटर कटे – 1/2 कप
फूलगोभी कटा – 1/2 कप
गाजर बारीक कटी – 1/2 कप
मटर – 1/2 कप
अदरक कद्दूकस – 1 टी स्पून
हरी मिर्च कटी – 2
शिमला मिर्च कटी – 1/2 कप
हरा धनिया कटा – 2 टेबल स्पून
जीरा – 1/2 टी स्पून
हींग – 2 चुटकी
तेल – 1 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार
दलिया पुलाव बनाने की विधि
दलिया पुलाव बनाने के लिए सबसे पहले दलिया को धोएं और फिर उन्हें कुकर में डालकर जरूरत के मुताबिक पानी डालें. अब दलिया में चुटकीभर नमक मिलाएं और फिर ढक्कन लगाकर दलिया को पका लें. जब दलिया पक जाए तो उसे एक बर्तन में निकालकर अलग रख दें. अब एक कड़ाही में 1 टेबलस्पून तेल डालें और मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रख दें. जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें जीरा और हींग डालकर भून लें.
जीरा जब चटकना शुरू कर दे तो उसमें बारीक कटी हरी मिर्च, अदरक डालकर भूनें. इसे दौरान चम्मच की मदद से इसे चलाते रहें. अब इसमें बारीक कटे टमाटर, शिमला मिर्च, मटर दाने, फूलगोभी डालकर पकाएं. जब सारी सब्जियां नरम होने लगें तो इसमें स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से मिला दें. अब सब्जियों को 1-2 मिनट तक और पकने दें. इसके बाद कड़ाही में दलिया डाल दें.
इसे भी पढ़ें: मेहमानों के लिए बनाएं होटल जैसी चिली चीज़ नान, लंच-डिनर का बढ़ जाएगा ज़ायका, सिंपल रेसिपी की लें मदद
अब दलिया को सब्जियों के साथ करछी की मदद से अच्छी तरह से मिक्स करें. इसके बाद दलिया को 3-4 मिनट तक और पकाएं इसके बाद गैस बंद कर दें. स्वाद और पोषण से भरपूर दलिया पुलाव बनकर तैयार हो चुकी है. इसे हरी धनिया पत्ती डालकर गर्मागर्म सर्व करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : February 04, 2023, 08:07 IST