डॉगी की मौत से दुखी छात्रा ने दी जान:कुत्ते के पट्टे से लगाई फांसी, दोस्त के साथ मिलकर 40 हजार में खरीदा था – Chhattisgarh Girl Student Commits Suicide Saddened By Dog Death In Korba


अपनी मां के साथ ऋचा।

अपनी मां के साथ ऋचा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक युवती को पालतू डॉगी की मौत से इतना दुख हुआ कि उसने अपनी भी जान दे दी। युवती ने डॉगी के ही पट्टे से फांसी लगा ली। उसका शव सोमवार को घर में ही लटका मिला। युवती ने अपने कॉलेज के दोस्त के साथ मिलकर डॉगी को खरीदा था। उसकी मौत से युवती डिप्रेशन में थी। वहीं परिजनों का आरोप है कि दोस्त के प्रताड़ित करने के कारण युवती ने ऐसा कदम उठाया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। 

तबीयत बिगड़ने से हो गई थी कुत्ते की मौत

जानकारी के मुताबिक, रामपुर स्थित सिंचाई कॉलोनी निवासी ऋचा सोंधिया (20) अपनी मां के साथ रहती थी और रायपुर से डीसीए कर रही थी। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। ऋचा ने कॉलेज में ही पढ़ने वाले एक दोस्त अनिकेत मिश्रा के साथ मिलकर 40 हजार में महंगे नस्ल का कुत्ता खरीदा था। कुत्ता ऋचा के पास ही रहता और वह उसे बहुत प्यार से पाल रही थी। डॉगी की तबीयत बिगड़ी और कुछ दिनों बाद उसकी मौत हो गई। 

कमरे में लटका मिला ऋचा का शव

इसके बाद से ही ऋचा डिप्रेशन में चली गई और परेशान रहने लगी। वह हर समय रोती ही रहती है। बताया जा रहा है कि कुत्ते की मौत को लेकर उसका दोस्त अनिकेत भी ऋचा को प्रताड़ित करने लगा था। सोमवार को ऋचा को उसके ही कमरे में फांसी पर लटका देखा तो परिजनों ने नीचे उतारा। फिर एनकेएच अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने ऋचा को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

मां ने दोस्त पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

वहीं दूसरी ओर ऋचा की मां दुर्गा सोंधिया का रो-रोकर बुरा हाल है। वह राजस्व विभाग में भृत्य के पद पर काम करती हैं। पति के छोड़कर जाने के बाद उसके जीने का सहारा उनकी बेटी ही थी। उन्होंने बेटी के खुदकुशी करने का आरोप अनिकेत पर लगाया है। उनका कहना है कि कुत्ते की मौत के बाद अनिकेत उनकी बेटी को कॉल कर बुरा-भला कहता था। इसके चलते वह और भी परेशान रहने लगी थी। इसी दुख और तकलीफ के चलते उसने अपनी जान दे दी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: