
गुलमर्ग में स्कीयर्स
– फोटो : बासित जरगर
विस्तार
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ रहने का असर दिखने लगा है। जम्मू समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन की धूप में तपिश के अहसास के साथ पारा सामान्य से 4 से 6 डिग्री ऊपर चला गया है। हालांकि रात में अभी ठंडक कायम है।
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार चौबीस घंटे में जम्मू व कश्मीर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जम्मू में रविवार की शुरुआत साफ मौसम के साथ हुई।
शनिवार को दिनभर धूप खिलने के साथ अधिकतम तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री चढ़कर 23.3 और न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बनिहाल में न्यूनतम तापमान 1.8, बटोत में 5.8, कटड़ा में 9.5 और भद्रवाह में 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
श्रीनगर में अधिकतम पारा सामान्य से 4.1 डिग्री चढ़कर 13.0 और न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
स्थान न्यूनतम तापमान
कारगिल माइनस 13.2
लेह माइनस 8.0
गुलमर्ग माइनस 5.5
काजीकुंड माइनस 3.0
पहलगाम माइनस 0.9
कोकरनाग माइनस 1.8