
Jammu
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
श्राइन बोर्ड स्पोर्ट्स कांप्लेक्स कटड़ा के खिलाड़ियों ने हाल ही में आयोजित हुई यूटी जूडो चैंपियनशिप में 21 पदक जीते हैं। इनमें से तीन खिलाड़ियों ने स्वर्ण, 11 ने रजत और सात ने कांस्य पदक जीता। स्वर्ण जीतने वाले तीनों खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
जम्मू-कश्मीर जूडो एसोसिएशन के बैनर तले दो दिवसीय चैंपियनशिप हुई। इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन खिलाड़ियों का चयन सब-जूनियर और कैडेट नेशनल जूडो चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह चैंपियनशिप 17 से 20 फरवरी के बीच चेन्नई में होगी। श्राइन बोर्ड स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 22 खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण लिया था।
इसमें ब्वॉयज सब-जूनियर वर्ग में शिवम वर्मा, गर्ल्स सब-जूनियर में आरुषि राजपूत और गर्ल्स वर्ग में मानवी शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता है। श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने खिलाड़ियों को इस शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।