पिता- पढ़ ले नालायक, कभी तूने अपनी कोई बुक खोलकर भी देखी है।
बेटा- हां पापा देखी है, बल्कि रोज देखता हूं उसे।
पिता- कौन सी बुक पढऩे लगा है तू?
बेटा- फेसबुक।
फिर क्या था हो गई जूते से कुटाई
2.
पति- सेल्फ कंट्रोल करना तो कोई तुमसे सीखे।
पत्नी (खुश होकर)- वह तो है लेकिन किस बात पर?
पति- शरीर में इतनी शुगर है लेकिन मजाल है, कभी जुबान पर आने दो
पति की बात सुनकर पत्नी ने अगले चार दिन तक घर में स्ट्राइक कर दी।
3.
रिंकू ने पिंकू से कहा-
रिंकू- देख भाई, अगर तू अपनी वेतन का 100% बीवी पर खर्च करता है
तो तुझे केवल 10 % ही प्यार मिलेगा
पिंकू- अरे, तो कोई ऐसा तरीका है जिससे 100% प्यार मिले,
रिंकू- हां, तू अपने वेतन का 10% अपनी पड़ोसन पर खर्च कर,तुझे
100% प्यार मिलेगा
पिंकू रिंकू को थैंक्स बोलता है
4.
सुरेश की बीवी को डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल ले गए…
सुरेश ने नर्स से बोला- बच्चा होने के बाद सीधे मत बताना,
नर्स- मतलब
सुरेश – लड़का हो तो टमाटर बोलना और लड़की हो तो कहना प्याज हुई है…
इत्तेफाक से सुरेश की बीवी के जुड़वा बच्चे हुए एक लड़का एक लड़की…
नर्स कन्फूयजन में बाहर आकर बोली बधाई हो सलाद हुआ है..
नर्स की बात सुनकर पूरा अस्पताल हंसने लगा।
5.
पत्नी-सुनो, आजकल चोरियां बहुत
होने लगी हैं. धोबी ने हमारे दो तौलिया
चुरा लिए हैं।
पति- कौन से तौलिये?
पत्नी- अरे ! वही जो हम मनाली के होटल से उठाकर लाए थे।
पत्नी की बात सुनकर पति हैरान रह गया।
.
.
.
ये भी पढ़ें-