जब पत्नी ने कर दी पतिदेव पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, वजह जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी


Funny Jokes And Chutkule: आज जोक्स इस पिटारे में पति- पत्नी के फनी जोक्स के साथ ही बाप – बेटे की फनी बातचीत (Father Son Jokes) पर बने चुटकुलों हैं। जिन्हें पढ़कर आप हंसते- हंसते आप खुद को नहीं रोक पाएंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन जोक्स (Viral Jokes) को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उनके साथ ठहाके लगा सकते हैं।

1.
पिता- पढ़ ले नालायक, कभी तूने अपनी कोई बुक खोलकर भी देखी है।
बेटा- हां पापा देखी है, बल्कि रोज देखता हूं उसे।
पिता- कौन सी बुक पढऩे लगा है तू?
बेटा- फेसबुक।
फिर क्या था हो गई जूते से कुटाई

2.
पति- सेल्फ कंट्रोल करना तो कोई तुमसे सीखे।
पत्नी (खुश होकर)- वह तो है लेकिन किस बात पर?
पति- शरीर में इतनी शुगर है लेकिन मजाल है, कभी जुबान पर आने दो
पति की बात सुनकर पत्नी ने अगले चार दिन तक घर में स्ट्राइक कर दी।

3.
रिंकू ने पिंकू से कहा-
रिंकू- देख भाई, अगर तू अपनी वेतन का 100% बीवी पर खर्च करता है
तो तुझे केवल 10 % ही प्यार मिलेगा
पिंकू- अरे, तो कोई ऐसा तरीका है जिससे 100% प्यार मिले,
रिंकू- हां, तू अपने वेतन का 10% अपनी पड़ोसन पर खर्च कर,तुझे
100% प्यार मिलेगा
पिंकू रिंकू को थैंक्स बोलता है

Jokes in Hindi : ​मास्टर जी- गजल और भाषण में क्या अंतर होता है? पप्पू ने दिया झन्नाटेदार जवाब

4.
सुरेश की बीवी को डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल ले गए…
सुरेश ने नर्स से बोला- बच्चा होने के बाद सीधे मत बताना,
नर्स- मतलब
सुरेश – लड़का हो तो टमाटर बोलना और लड़की हो तो कहना प्याज हुई है…
इत्तेफाक से सुरेश की बीवी के जुड़वा बच्चे हुए एक लड़का एक लड़की…
नर्स कन्फूयजन में बाहर आकर बोली बधाई हो सलाद हुआ है..
नर्स की बात सुनकर पूरा अस्पताल हंसने लगा।

5.
पत्नी-सुनो, आजकल चोरियां बहुत
होने लगी हैं. धोबी ने हमारे दो तौलिया
चुरा लिए हैं।
पति- कौन से तौलिये?
पत्नी- अरे ! वही जो हम मनाली के होटल से उठाकर लाए थे।
पत्नी की बात सुनकर पति हैरान रह गया।
.
.
.
ये भी पढ़ें-
हिंदी जोक्स: मेकअप कर रही पत्नी को ‘टोकने’ की गलती कर बैठा पति… फिर जो हुआ जानकर छूट जाएगी हंसी
Hindi Jokes: हंसी के इन Top-5 गोलगप्पों को पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
​Husband Wife Jokes: पत्नी- मेरे बाल सफेद होते जा रहे हैं, पति ने दे दी मजेदार सलाह
Teacher Student Jokes: स्कूल नहीं आने की गोलू ने बताई ऐसी वजह… पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे आप
हिंदी जोक्स: मच्छर मारते हुए चिंटू से हुई ऐसी गलती… जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: