छत की रेलिंग पर बैठना कितना खतरनाक :भागलपुर में पांचवीं मंजिल से गिरा छात्र Icu में; खुद गिरा या गिराया गया? – How Dangerous Is To Sit On The Railing Of The Roof : Student Fell From The Fifth Floor In Bhagalpur


भागलपुर में घटनास्थल पर पुलिस कर रही जांच।

भागलपुर में घटनास्थल पर पुलिस कर रही जांच।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

रेलिंग पर बैठने वाले होशियार बच्चे भी गिर सकते हैं। यह खबर उन सभी बच्चों और परिवारों के लिए सीख है, जिनके बच्चे 14-15 साल के हो जाएं तो रेलिंग पर बैठने में खतरा नहीं मानते। भागलपुर के मनाली चौक के पास दोस्तों के साथ रहकर पढ़ रहा एक छात्र पांचवीं मंजिल से गिर गया। घटना की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। पीरपैंती निवासी आरव कुमार रविवार को छत पर धूप में बैठकर पढ़ रहा था, लेकिन फिर अचानक तेज आवाज सुनकर लोग बाहर दौड़े तो उसे छटपटाता हुआ देखा। आरव रेलिंग पर बैठकर पढ़ने का आदी है। वह खुद गिरा या किसी ने धकेल दिया या कोई और बात है…यह बताने की स्थिति में वह नहीं है। सिर में चोट के कारण वह एक निजी अस्पताल की आईसीयू में भर्ती है।

सिर में गंभीर चोट के कारण आईसीयू में भर्ती

आसपास के लोगों की मानें तो आरव  वर्षों से दोस्तों के साथ फ्लैट में रहकर एक बड़े कोचिंग इंस्टीट्यूट में इंटर की पढ़ाई कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरव को हर रोज रेलिंग पर बैठकर पढ़ने की आदत है। रविवार दोपहर वह छत पर बैठकर पढ़ाई कर रहा था। तभी जोरदार आवाज होने से आसपास के लोग बाहर निकले तो उन्होंने आरव को घायल अवस्था में जमीन पर गिरा हुआ पाया। लोगों ने फौरन मामले की जानकारी बरारी पुलिस को दी और इलाज के लिए घायल आरव को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया। घायल छात्र को सिर में गंभीर चोट लगी है। वह आईसीयू में है। 

कोई धक्का बोल रहा, कोई सुसाइडल…जांच शुरू

घटना के बाद लोग तरह-तरह की आशंका जाहिर कर रहे हैं। कुछ लोग इसे सुसाइडल बता रहे हैं, जबकि कुछ लोगों ने छात्र को छत से धक्का देने की आशंका भी जाहिर की है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुट गई है। नीचे के किसी सीसीटीवी फुटेज से कुछ जानकारी मिलने की संभावना नहीं है, इसलिए पुलिस छत या दूर की किसी बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज को ढूंढ़ने का प्रयास कर रही है। घायल छात्र से पूछताछ की स्थिति नहीं है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: