चमोली हिमस्खलन : सुमना मेें बर्फ मेें दबे तीन शव और मिले, मृतकों की संख्या हुई 15, तीन अभी भी लापता  – Uttarakhand News : Avalanche In China Border At Chamoli, 13 Died


आपदा प्रभावित सुमना-2

आपदा प्रभावित सुमना-2
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सुमना में हुए हिमस्खलन के चौथे दिन भी बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) के कैंप में सेना ने अपना रेस्क्यू कार्य जारी रखा। सोमवार को बर्फ में खोज के दौरान तीन मजदूरों के शव और मिले, जिन्हें सेेना के हेलीकॉप्टर से जोशीमठ लाया गया। अब हादसे में मरने वालों की संख्या 15 हो गई है।

 

उत्तराखंड : ढाई माह बाद फिर दहशत में आई नीती घाटी, सात फरवरी को यहीं हुई थी ऋषि गंगा त्रासदी

अभी भी 3 मजदूर लापता हैं, जिनकी सेना की ओर से उनकी खोज की जा रही है। जोशीमठ में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जा रहे हैं। 24 अप्रैल को बर्फबारी के दौरान बीआरओ के कैंप पर हिमस्खलन के कारण बीआरओ के मजदूर दब गए थे जबकि 384 मजदूरों को सेना केे जवानों ने सकुशल निकाल दिया था।

 

उत्तराखंड त्रासदी : रविवार को 2 शव बरामद, सुमना हादसे में मृतकों की संख्या हुई 12, तस्वीरें

सोमवार को छह लापता मजदूरों में से तीन मजदूरों के शव बर्फ से बरामद किए गए। शव की शिनाख्त सर्किल सिंह (30) पुत्र जयराम सिंह निवासी पहरीडीहा, जस्टीकर थाना जरमुंडी दुमडा झारखंड, उपेंद्र सिंह (20) पुत्र रामप्रसाद सिंह निवासी पहरीडीहा जस्टीकर थाना जरमुंडी दुमका झारखंड के रूप में हुई जबकि तीसरे की शिनाख्त नहीं हो पाई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: