गुजरात के आणंद क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक योगेश पटेल की एक फेसबुक पोस्ट को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। दरअसल, भाजपा विधायक ने सोमवार को अपनी फेसबुक पोस्ट में गलती से नेताजी सुभाष चंद्र बोस को आतंकवादी लिख दिया, विधायक ने बाद में अपनी पोस्ट डिलीट कर माफी मांगी। लेकिन, पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने बयान पर आपत्ति जताते हुए साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।