गुजरातः हार से निराश कांग्रेस ने अभी तक नहीं चुना विधायक दल का नेता! विधानसभा सचिव ने भेजी चिट्ठी – Congress Not Appoint Legislature Party Leader In Gujarat Assembly Secretariat Writes Letter


गुजरात विधानसभा

गुजरात विधानसभा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

गुजरात में विधानसभा चुनाव हुए एक महीने का वक्त बीत चुका है लेकिन अभी तक कांग्रेस ने अपने विधायक दल के नेता के नाम का ऐलान नहीं किया है। जिसके चलते गुजरात विधानसभा सचिव ने गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर को पत्र लिखकर विधायक दल के नेता की नियुक्ति करने को कहा है। पत्र सचिवालय ने 19 जनवरी से पहले कांग्रेस को विधायक दल का नेता चुनने को कहा है। 

बता दें कि नियमों के मुताबिक नए चुने गए विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह के 30 दिनों के भीतर विपक्षी पार्टी को अपने विधायक दल के नेता का चुनाव करना होता है। गुजरात की 15वीं विधानसभा के सदस्यों ने 19 दिसंबर को शपथ ली थी। यही वजह है कि सचिवालय ने पत्र में 19 जनवरी से पहले कांग्रेस को विधायक दल का नेता चुनने को कहा है। गुजरात विधानसभा में कांग्रेस सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है। गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोषी ने बताया कि विधायक दल के नेता के नाम का पार्टी हाईकमान द्वारा जल्द ऐलान कर दिया जाएगा। 

मनीष दोषी ने बताया कि हाईकमान ने पहले ही हमारे विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की राय ले ली है। गुजरात विधानसभा सचिव डीएम पटेल ने बताया कि यह सभी पार्टियों के लिए अनिवार्य है कि वह अपने विधायक दल का नेता चुनें ताकि अगर दल-बदल जैसी घटना होती है तो विधानसभा स्पीकर पार्टी के विधायक दल के नेता से बातचीत कर सके। 

बता दें कि गुजरात विधानसभा के चुनाव दिसंबर 2022 में हुए थे, जिनमें भारतीय जनता पार्टी को बंपर जीत हासिल हुई। बीजेपी ने गुजरात की 182 सीटों में से 156 पर जीत दर्ज की। वहीं लंबे समय से राज्य की सत्ता में आने की बाट जोह रही कांग्रेस को सिर्फ 17 सीटों से संतोष करना पड़ा। आम आदमी पार्टी को 5 सीटें मिलीं। वहीं तीन सीटें निर्दलीयों के खाते में गईं। समाजवादी पार्टी को भी गुजरात में एक सीट पर जीत हासिल हुई। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: