गर्मी की कर लें तैयारी, इतने सस्ते दाम में Split AC फिर नहीं मिलेगा, खरीदने के लिए टूट पड़े ग्राहक


हाइलाइट्स

अमेज़न की सैलरी डेज़ सेल में से ग्राहक होम अप्लायंस पर भारी छूट पा सकते हैं.
SBI कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को सामान पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा.
यहां Split AC पर एक्सचेंज ऑफर के साथ-साथ EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है.

Salary Days Sale: अमेज़न पर सैलरी डेज़ सेल चल रही है, और आज इसका आखिरी दिन है. सेल में ग्राहक होम अप्लायंस पर 40% तक की छूट पा सकते हैं. इसके अलावा अगर ग्राहक SBI कार्ड से पेमेंट करते हैं तो सामान पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा. गर्मी की शुरुआत कुछ ही दिनों में होने वाली है, और अब लोग एसी, कूलर खरीदने की तैयारी करेंगे. ऐसे में अगर आप ठंडी हवा के लिए एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो सस्ते में खरीदारी करने के लिए ऑफ सीज़न बेहतर रहता है.

सेल में टॉप ट्रेंडिंग एसी लिस्ट किए गए हैं, जो ग्राहकों के पसंदीदा बताए जा रहे हैं. आइए देखते हैं किस एसी पर कितने का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

LG 1 टन 4 स्टार इन्वर्टर AC को ग्राहक 61,990 रुपये के बजाए सिर्फ 34,490 रुपये में घर ला सकते हैं. इसपर ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसके तहत 5,310 रुपये की बचत की जा सकती है. इतना ही नहीं आप चाहें तो इसे 1,6498 रुपये प्रति EMI पर भी खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें- टीवी-पंखा सब चलाता है ये छोटू जनरेटर, चार्ज करने के लिए न बिजली चाहिए न तेल

Daikin 1 टन 3 स्टार इन्वर्टर AC को ग्राहक 48,200 रुपये के बजाए सिर्फ 32,490 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्प्लिट एसी को आप 1,552 रुपये प्रति महीने की EMI पर भी खरीदा जा सकता है. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत इसपर 5,310 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

Samsung 1.5 टन 3 स्टार इन्वर्टर AC को सेल में से 60,990 रुपये के बजाए सिर्फ 36,699 रुपये में घर लाया जा सकता है. इसे ग्राहक 1,753 रुपये प्रति महीने की EMI पर भी खरीदा जा सकता है. इसके अलाव इसे एक्सचेंज ऑफर के तहत 5,310 रुपये की छूट पर भी घर लाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-ग्राहकों की मौज! एक बार रिचार्ज करके 3 महीने की छुट्टी, मात्र कुछ रु में फ्री कॉलिंग, हर दिन 5GB डेटा

अमेज़नबेसिक्स की बात करें तो इसके 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर AC को ग्राहक 56,990 रुपये के बजाए 34,490 रुपये में घर ला सकते हैं.

Tags: AC, Amazon, Summer, Tech news, Tech news hindi



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: