हाइलाइट्स
अमेज़न की सैलरी डेज़ सेल में से ग्राहक होम अप्लायंस पर भारी छूट पा सकते हैं.
SBI कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को सामान पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा.
यहां Split AC पर एक्सचेंज ऑफर के साथ-साथ EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है.
Salary Days Sale: अमेज़न पर सैलरी डेज़ सेल चल रही है, और आज इसका आखिरी दिन है. सेल में ग्राहक होम अप्लायंस पर 40% तक की छूट पा सकते हैं. इसके अलावा अगर ग्राहक SBI कार्ड से पेमेंट करते हैं तो सामान पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा. गर्मी की शुरुआत कुछ ही दिनों में होने वाली है, और अब लोग एसी, कूलर खरीदने की तैयारी करेंगे. ऐसे में अगर आप ठंडी हवा के लिए एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो सस्ते में खरीदारी करने के लिए ऑफ सीज़न बेहतर रहता है.
सेल में टॉप ट्रेंडिंग एसी लिस्ट किए गए हैं, जो ग्राहकों के पसंदीदा बताए जा रहे हैं. आइए देखते हैं किस एसी पर कितने का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
LG 1 टन 4 स्टार इन्वर्टर AC को ग्राहक 61,990 रुपये के बजाए सिर्फ 34,490 रुपये में घर ला सकते हैं. इसपर ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसके तहत 5,310 रुपये की बचत की जा सकती है. इतना ही नहीं आप चाहें तो इसे 1,6498 रुपये प्रति EMI पर भी खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें- टीवी-पंखा सब चलाता है ये छोटू जनरेटर, चार्ज करने के लिए न बिजली चाहिए न तेल
Daikin 1 टन 3 स्टार इन्वर्टर AC को ग्राहक 48,200 रुपये के बजाए सिर्फ 32,490 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्प्लिट एसी को आप 1,552 रुपये प्रति महीने की EMI पर भी खरीदा जा सकता है. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत इसपर 5,310 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
Samsung 1.5 टन 3 स्टार इन्वर्टर AC को सेल में से 60,990 रुपये के बजाए सिर्फ 36,699 रुपये में घर लाया जा सकता है. इसे ग्राहक 1,753 रुपये प्रति महीने की EMI पर भी खरीदा जा सकता है. इसके अलाव इसे एक्सचेंज ऑफर के तहत 5,310 रुपये की छूट पर भी घर लाया जा सकता है.
अमेज़नबेसिक्स की बात करें तो इसके 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर AC को ग्राहक 56,990 रुपये के बजाए 34,490 रुपये में घर ला सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AC, Amazon, Summer, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : February 05, 2023, 16:23 IST