क्या होता सेंसर? सिक्योरिटी से लेकर लोकेशन बताने तक होता है इसका इस्तेमाल, बिना इसके स्मार्टफोन हो जाएगा बेकार


हाइलाइट्स

स्मार्टफोन में कई तरह के सेंसर होते हैं.
इस सेंसर से फोन यूज करना आसान होता है.
यह फोन की सिक्योरिटी के लिए भी अहम होते हैं.

नई दिल्ली. अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपने Sensor का नाम जरूर सुना होगा, क्योंकि आपके फोन में कई सारे सेंसर लगे होते हैं. यह सेंसर फोन यूज करते वक्त आपकी मदद करते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है आपके फोन में कौन-कौन से सेंसर्स लगे होते हैं और वे क्या काम करते हैं? अगर नहीं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके फोन में कौन-कौन से सेंसर लगे होते हैं और यह क्या काम करते हैं.

Sensor एक ऐसा टूल है, जो किसी वस्तु की स्थिति, दिशा, गति, दबाव और तापमान जैसी चीजों को महसूस करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. स्मार्टफोन इन Sensors की मदद से बहुत-सी चीजों को महसूस करता है. हमारे स्मार्टफोन में अलग-अलग तरह के सेंसर्स होते हैं.

यह अलग-अलग काम करते हैं, लेकिन इन सबका मकसद एक फोन को बेहतर तरीके से यूज करने में मदद करना होता है. सेंसर की वजह से ही आप अपने स्मार्टफोन को आसानी से यूज कर पाते हैं. चलिए अब आपको फोन में आने वाले इन सेंसर के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें- स्मार्टफोन की उम्र बढ़ा सकता है Gorilla Glass, आपके डिवाइस के लिए है जरूरी, जानिए क्या है खासियत?

Accelerometer
Accelerometer एक बहुत ही कॉमन और जरूरी सेंसर है. यह लगभग हर फोन में देखने को मिल जाता है. इसका काम फोन के सॉफ्टवेयर को यह बताना कि आपने फोन को किस तरह पकड़ रखा है? इसके बाद ही सॉफ्टवेयर फोन की स्क्रीन को रोटेट कर देता है

Gyroscope
यह एक्सीलेरोमीटर का ही Advanced Version है. यह आपको बता देता है कि आपने फोन को किस एंगल से पकड़ा हुआ है।और आपका फोन किस तरफ कितने डिग्री झुका हुआ है. यह सेंसर 360 डिग्री वीडियोज देखने के लिए यूज होता है. इसके अलावा आप इसकी मदद से आप 360 डिग्री वीडियोज रिकॉर्ड भी कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल गेम खेलने में सबसे ज्यादा होता है.

Proximity
यह Sensor भी आपको करीब-करीब सभी फोन में देखने को मिल जाएगा. यह सेंसर फोन में कई सारे काम करता है. यह सेंसर फोन के आस-पास होने वाली हलचल का पता लगाता है. आपने अक्सर देखा होगा कि जब कॉल करते वक्त आप फोन को कान के पास लेकर जाते हैं तो उसकी स्क्रीन ऑफ हो जाती है. यह Proximity सेंसर की वजह से ही होता है. इतना ही नहीं प्रोक्सीमिटी सेंसर की मदद से आप न सिर्फ फोन की स्क्रीन On/Off कर सकते हैं और कॉल भी रिसीव कर सकते हैं.

Ambient Light Sensor
Ambient Light Sensor फोन की लाइट को कंट्रोल करता है. आपने अपने फोन में ऑटो ब्राइटनेस का ऑप्शन देखा होगा, जो रोशनी के हिसाब से फोन की स्क्रीन की ब्राइटनेस को ऑटोमैटिकली एडजस्ट करता है.

Compass/Magnetometer
यह सेंसर मैग्नेट की मदद से काम करता है. यह हमारे फोन में Compass की तरह काम करता है. Google Maps में दिशाओं का पता लगाने और अपनी मौजूदा करंट लोकेशन पता करने के लिए इसी सेंसर का इस्तेमाल किया जाता है. लोकेशन आधारित ऐप्स में इस सेंसर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है.

Fingerprint Sensor
Fingerprint Sensor आमतौर पर फोन की सिक्योरिटी के लिए इस्तेमाल होता है. इसकी मदद से आप अपने Fingerprint से अपने फोन को लॉक-अनलॉक कर सकते हैं. इसे काफी सेफ और सिक्योर माना जाता है. आज-कल लगभग हर फोन में यह फीचर मिल जाता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: