कैंसर पीड़‍ित महिला को दिल्‍ली एयरपोर्ट पर उतारा गया, छुट्टी मनाने आई थीं यहीं चला बीमारी का पता – woman cancer patient offloaded at delhi airport from american airlines new york flight


नई दिल्‍ली: अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट से न्‍यूयॉर्क जा रही कैंसर पीड़ित महिला को दिल्‍ली एयरपोर्ट पर उतार दिया गया। घटना 30 जनवरी की है। हाल ही में सर्जरी से गुजरी महिला कथित रूप से क्रू के निर्देशों का पालन नहीं कर सकी। अमेरिकन एयरलाइंस के अनुसार, क्रू ने उससे अपना हैंडबैग ओवरहेड केबिन में रखने को कहा था। महिला ने दावा किया कि उसने बैग उठाने के लिए मदद मांगी थी। सर्जरी के चलते उसने कास्‍ट पहन रखा था लेकिन कथित रूप से क्रू ने मदद से इनकार कर दिया। फिर महिला को फ्लाइट से उतरने को कह दिया गया। अमेरिका में रहने वाली मीनाक्षी सेनगुप्ता ने दिल्‍ली पुलिस में शिकायत की है। उन्होंने अमेरिकन एयरलाइंस पर ‘अभद्रता करने और 5 पाउंड से ज्यादा वजन वाला बैग उठाने में मदद मांगने पर गलत ढंग से एयरक्राफ्ट से उतारने’ का आरोप लगाया है। नागरिक उड्डयन निदेशालय में डीजी अरुण कुमार ने हमारे सहयोगी टाइम्‍स ऑफ इंडिया से कहा, ‘हम एक रिपोर्ट तलब करेंगे। हम असंवेदनहीनता की अनुमति नहीं देते।’ मीनाक्षी छुट्टियां बिताने भारत आई थीं जब उन्‍हें कैंसर का पता चला और सर्जरी करानी पड़ी। इसके बाद उन्हें अमेरिका वापस जाना था।

फ्लाइट के भीतर क्‍या हुआ, आपबीती पढ़‍िए
इस घटना के बाद मीनाक्षी को दूसरी एयरलाइंस से टिकट बुक करके अमेरिका जाना पड़ा। उनकी डॉक्‍टर से अपॉइंटमेंट थी। अमेरिकन एयरलाइंस को टैग करते हुए मीनाक्षी की बेटी ने पूरा वाकया बताया। मीनाक्षी ने अपनी शिकायत में कहा है कि ‘ग्राउंड स्‍टाफ बेहद सपोर्टिव और मददगार था। उन्‍होंने मेरी विमान में चढ़ने और सीट के साइड में हैंडबैग रखने में मदद की। फ्लाइट के भीतर मेरी एयरहोस्‍टेस से बात हुई और मैंने अपनी हेल्‍थ कंडीशन के बारे में समझाया। किसी फ्लाइट अटेंडेंट ने हैंडबैग दूर रखने को नहीं कहा लेकिन जब लाइट डिम हुई और एयरक्राफ्ट उड़ने ही वाला था, एक फ्लाइट अटेंडेंट आकर बैग को ओवर‍हेड बिन में रखने को कहती है। उसने ‘ये मेरा काम नहीं है’ कहते हुए मदद से इनकार कर दिया।’

बार-बार मदद मांगने के बाद केबिन क्रू ने कथित रूप से कहा क‍ि उन्‍हें एयरक्राफ्ट से उतार दिया जाएगा। कैप्‍टन ने भी कहा कि फैसला हो चुका है। सेनगुप्‍ता ने शिकायत में कहा क‍ि ‘वे मुझसे यही पूछते रहे कि मैं अपना बैग खुद क्‍यों नहीं उठा सकती…’ उन्‍होंने कहा क‍ि ‘अगर मैं इतनी असहज हूं तो फ्लाइट से उतर जाऊं।’ मीनाक्षी के अनुसार, ‘उन्‍होंने मिलकर मुझे डीबोर्ड करने का फैसला किया।’

अमेरिकन एयरलाइन ने क्‍या कहा?
सेनगुप्‍ता ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया को बताया, ‘फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा कि मुझे निकाल दिया जाएगा। मेरे कंधे से लेकर हाथ तक कास्‍ट लगा हुआ था। बेहद अपमानजनक अनुभव रहा। मैं अगले दिन नहीं जा सकी क्‍योंकि उन्‍होंने मेरा PNR फ्लैग कर दिया था। मैंने दूसरी एयरलाइन से अटलांटा की टिकट बुक की और फिर वहां से बाई रोड शार्लोट तक गई।’

उन्‍होंने कहा कि एयरलाइंस के इंडिया ऑफिस ने उन्‍हें भेजे ईमेल में लिखा, ‘हम पैसेंजर की कंडीशन समझते हैं लेकिन हम सच में माफी चाहते हैं कि हम PNR में अपडेट रिमार्क्‍स के बाद रीबुक नहीं कर पाएंगे।’ अमेरिकन एयरलाइंस ने एक बयान में कहा क‍ि टिकट के अनयूज्‍ड हिस्‍से को रीफंड करने के लिए उनकी कस्‍टमर रिलेशंस टीम ने पैसेंजर से बात की है। हालांकि, सेनगुप्‍ता ने कहा कि लिखित में कोई जानकारी नहीं है कि वे आगे क्‍या करेंगे।

बंदे को दिल्‍ली से पटना जाना था, प्‍लेन उतरा उदयपुर में… IndiGo ने यह क्‍या गजब कर डाला!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: