केरल ‘New York Times 2023’ में घूमने की बेस्ट जगहों में शुमार, आप भी बनाएं प्लान, जानें क्यों


हाइलाइट्स

द न्यूयॉर्क टाइम्स ने साल 2023 में घूमने के लिए दुनियाभर के 52 स्थानों में केरल को 13वें स्‍थान पर रखा गया है.
यहां आप कॉफी बागान, हाथियों के साथ वक्‍त गुजारना, वरकला बीच जैसी जगहों पर जाकर आनंद उठा सकते हैं.

Kerala must visit place in 2023: द न्यूयॉर्क टाइम्स ने साल 2023 में घूमने के लिए  दुनिया भर के के चुनिंदा 52 डेस्टिनेशन में भारतीय राज्य केरल को भी शामिल किया है. इस लिस्‍ट में केरल को 13वें स्‍थान पर रखा गया है. वैश्विक सूची में शामिल होने वाला भारत का यह पहला राज्‍य है. इसके साथ ही ब्रिटेन का लंदन, जापान का मोरोआका जैसे शहरों का नाम शामिल किया गया है. इस सूची में केरल के शानदार समुद्री तटों, बैकवॉटर लगून, हरे भरे बागानों, लजीज व्‍यंजनों  पर चर्चा की गई है और इसे सही मायने में ‘गॉड्स ओन कंट्री’ के रूप में स्‍वीकारा है.

यहां की खूबसूरती की बात करें तो एक तरफ जहां आप मुन्नार में ताज़ा चाय की चुस्‍की का आनंद उठा सकते हैं, वहीं कोच्चि जैसे ऐतिहासिक और आकर्षक शहरों में घूमने या कथकली प्रदर्शन या स्‍नेक बोट रेस, आपको किसी दूसरी दुनिया में ले जाने का काम करते  हैं. केरल हर तरह से किसी भी अन्य जगह के विपरीत एक अजूबा अनुभव प्रदान करता है. तो आइये जानते हैं कि आखिर किन कारणों से न्यूयॉर्क टाइम्स ने केरल को क्योंकर इस लिस्ट में शामिल किया होगा. हमारी मानें तो इस साल आप भी घूमने के लिए केरल का रुख कीजिए.

केरल जाएं तो जरूर लें इन एक्टिविटीज़ का आनंद

हाउसबोट का उठाएं आनंद
केरला के वेम्‍बनाड झील में हाउसबोट का अनुभव हर किसी को लेना चाहिए. ये झील भारत का सबसे बड़ा झील है और यहां के स्‍थानीय लोग इस झील पर कई तरह से निर्भर हैं. आप यहां स्‍वादिष्‍ट भोजन के साथ संगीत का आनंद ले सकते हैं और जनजीवन को करीब से अनुभव कर सकते हैं. यहां आप नेचर को काफी करीब से एन्‍जॉय कर सकते हैं जो वाकई आपको किसी दूसरे दुनिया का अनुभव कराता है.

वायनाड चाय, कॉफी बागान
वायनाड कॉफी और चाय बागान देश का एक ऐसा क्षेत्र है जहां उन्‍नत क्‍वालिटी के बागान मौजूद हैं. यहां का बेहतरीन मौसम, चारों तरफ फैले हरे भरे बागान, ताजा चाय कॉफी की  खुशबू और उनके बीच वक्‍त गुजारने का मौका, वाकई आपको हर तरह से तरोताजा करने वाला है. यहां आप प्‍लान्‍टेशन और हारवेस्टिंग की जिंदगी को भी जी सकते हैं.

कथकली है खास
कथकली केरल का पारंपररिक डांस फॉर्म है जिसमें डांस के अलावा, नाटक, कहानी, डिवोशन, संगीत को खास अंदाज में पिरोया जाता है. आप यहां कथकली का आनंद मंदिरों और कल्‍चरल सेंटर आदि में उठा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : झारखंड के इन प्रसिद्ध जगहों पर जाकर भूल जाएंगे हिमाचल और उत्तराखंड, मोह लेगी यहां की प्राकृतिक सुंदरता

अदभुत है वरकला बीच की खूबसूरती
केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के बाहरी सीमा पर स्थित वरकला बीच सुदूर और शांत है जहां की खूबसूरती सैलानियों को आत्‍मविभोर कर जाती है. यहां आप परंपरा और आधुनिकता का संगम देखेंगे. यहां आप एडवेंचर खेलों के साथ साथ धर्म, कला और कल्‍चर को भी एक्‍सप्‍लोर कर सकते  हैं जो वाकई कहीं और आपको नहीं मिलेगी.

ये भी पढ़ें: Hill Stations Near Noida: रोड ट्रिप को एडवेंचर से भरना चाहते हैं? नोएडा के आसपास इन जगहों की करें सैर

हाथियों के साथ समय गुजारना
अगर आप केरल जा रहे हैं और वाइल्‍ड लाइफ पसंद है तो कोडनाड एलिफेंट सेंचुरी जरूर जाएं. यहां आप हाथियों और महावत के साथ बहुत अच्‍छा वक्‍त गुजार सकते हैं. यहां ऐसे कई फन एक्टिविटीज का आप हिस्‍सा बन सकते हैं जो आपने कभी सोचा भी ना होगा.

Tags: Kerala, Lifestyle, Travel



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: