कार्यकर्ताओं के बिना राजनेता अधूरे :सचदेवा – Politicians Incomplete Without Workers: Sachdeva


कार्यकर्ताओं के बिना राजनेता अधूरे : सचदेवा

-नवीन शाहदरा जिले की विशेष कार्यकारिणी संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन किया

अमर उजाला ब्यूरो

नई दिल्ली। भक्तों के बिना जैसे भगवान अधूरे हैं उसी तरह जमीनी कार्यकर्ताओं के बिना पार्षद, विधायक व सांसद अधूरे हैं। कार्यकर्ताओं के ही बल पर सदन में नेता चुनकर आते है। विश्व समुदाय के प्रतिष्ठित प्रमुख लोगो की G 20 की अध्यक्षता भारत के प्रधानमंत्री कर रहे है। यह प्रत्येक भारतवासी के लिए गौरव की बात है। यह बातें प्रदेश भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने नवीन शाहदरा जिले की विशेष कार्यकारिणी संगोष्ठी सम्मेलन में कहीं।

उन्होंने कहा कि शराब घोटाले को मुख्य मंत्री केजरीवाल का संरक्षण प्राप्त है। ईडी चार्जशीट से इसकी पुष्टि हो गई है। इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल सरकार के कागज में कहे जाने वाले आधुनिक शिक्षा मॉडल में 12 कॉलेजों के प्रोफेसरों और नॉन टीचिंग स्टाफ को अभी तक सेलरी नही दी गई है। वैश्विक आर्थिक ठहराव के बीच भी भारत एक गतिमान अर्थव्यवस्था है। प्रदेश मंत्री व जिला सह प्रभारी गौरव खारी ने कहा कि रोजगार बजट पर केजरीवाल सरकार के छलावे, केजरीवाल सरकार द्वारा इंडस्ट्रियल पॉलिसी ना बनाने, शिक्षा के नाम पर राजनीति करने की निंदा की। जिला उपाध्यक्ष ताराचंद्र उपाध्याय, विकास भारद्वाज, आशीष तिवारी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: