करौली की इस बेटी ने राजस्थान में लहराया परचम, अब राज्यपाल करेंगे सम्मानित – News18 हिंदी


करौली. करौली के एक सामान्य परिवार की खुशी तब नहीं रही जब उन्हें पता लगा उनकी बेटी ने लाखों अभ्यर्थियों के बीच अपनी कड़ी मेहनत से पूरे राजस्थान में पहला स्थान प्राप्त किया है. कड़ी मेहनत और लगन की मदद से किसी भी परिस्थितियों को पार किया जा सकता है. आज आपको बताने जा रहे हैं करौली के एक सामान्य मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने वाली शुम्मुल हिरा के बारे में. जिन्होंने अभी हाल ही में आए कोटा यूनिवर्सिटी के एमए के रिजल्ट में पूरे राजस्थान में पहला स्थान प्राप्त कर. पूरे प्रदेश भर में अपने परिवार सहित करौली जिले का भी नाम रोशन किया है. सबसे खास बात यह है की करौली के मुस्लिम समाज की पहली ऐसी बेटी है. जिसने शिक्षा के क्षेत्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

8 घंटे की मेहनत लाई रंग, आरएएस बनने का है सपना 

न्यूज़ 18 से खास बातचीत में शुम्मुल हिरा ने बताया कि उन्होंने यह मुकाम घर पर ही पढ़कर 8 घंटे के स्वयं अध्ययन से हासिल किया है. शुम्मुल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह राठौड़ को दिया. उनका कहना है कि मेरा सपना आर ए एस बन देश और लोगों की सेवा करना है. एमए भूगोल में कोटा यूनिवर्सिटी में पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने वाली शुम्मुल हिरा स्नातक में भी टॉप टेन में छठवीं रैंक हासिल कर चुकी है.

शुम्मुल हिरा करौली के नौ चौकिया मोहल्ले ढोलीखार के निवासी हैं. जो एक सामान्य परिवार से आती हैं. उनके पिता एक शारीरिक शिक्षक और कबड्डी के कोच है. और उनकी माता ग्रहणी है. परिवार में चार भाई बहनों के बीच शुम्मुल हिरा सब से बड़ी है.

गोल्ड मेडल से राज्यपाल करेंगे सम्मानित, बधाई देने वालों का लगा है तांता 

परिजन एडवोकेट साबिर खान ने बताया कि जिस दिन मेरी बहन का रिजल्ट आया है. उस दिन से ही समाज के जो प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं. सभी हमारे यहां पर बधाई देने आ रहे हैं. बधाई देने वालों का लगातार सिलसिला जारी है. इसने अपनी कड़ी मेहनत से पहली बार शिक्षा के क्षेत्र में मुस्लिम समाज से उपलब्धि हासिल कर परिवार और पूरे समाज सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है.जिसके चलते पूरे घर में खुशी का माहौल है. 28 फरवरी को कोटा में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल इसे गोल्ड मेडल से सम्मानित करेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 16:00 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: