
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
10 से 12 फरवरी तक होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 को लेकर सेवानिवृत्त आईएएस व गोरखपुर एम्स की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष देशदीपक वर्मा सोमवार को गोरखपुर के दो विश्वविद्यालयों में छात्रों व युवाओं से संवाद करेंगे। संवाद का पहला कार्यक्रम दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सुबह 11 बजे से तथा दूसरा महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में अपराह्न 3 बजे से होगा।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) में प्रदेश, देश और दुनिया के उद्यमियों, निवेशकों की ओर से अब तक 21 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव उत्तर प्रदेश को प्राप्त हो चुके हैं। निवेश बढ़ने और औद्योगिक विकास को रफ्तार मिलने का सर्वाधिक लाभ छात्रों व युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार के रूप में मिलेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुसार छात्रों और युवाओं के बीच जीआईएस के लाभों की जानकारी देने के लिए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी व अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान गोरखपुर की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष देशदीपक वर्मा सोमवार को छात्रों व युवाओं के बीच में होंगे।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित संवाद कार्यक्रम में जीआईएस और उत्तर प्रदेश-देश का ग्रोथ इंजन विषय पर छात्रों व युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम में गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह तथा गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल का भी वक्तव्य होगा। जबकि, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम बालापार में जीआईएस के मद्देनजर चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार के विशेष संदर्भ में छात्रों-युवाओं से संवाद करेंगे।
इस दौरान महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ अतुल वाजपेयी व गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल भी अपनी बात रखेंगे। संवाद के दोनों कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो संदेश भी प्रस्तुत किया जाएगा।