‘अंबिका राजनीति चुनें या मुझे’:कांग्रेस विधायक के पति बोले- मोहब्बत है, तभी जाने दे रहा हूं, जिद होती तो… – Chhattisgarh Congress Mla Husband Amithab Ghosh On Her Wife Ambika Singh Deo


अंबिका सिंहदेव और उनके पति अमिताभ कुमार घोष

अंबिका सिंहदेव और उनके पति अमिताभ कुमार घोष
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

छत्तीसगढ़ के कोरिया की बैकुंठपुर सीट से कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव के एनआआई पति अमिताभ कुमार घोष ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस बार उन्होंने राजनीति को गंदा बताया लै। साथ ही यह भी लिखा अंबिका राजनीति को चुनें या फिर उन्हें। अमिताभ घोष ने लिखा है कि यह उनकी आखिरी पोस्ट है। उन्होंने पोस्ट पर कुछ लोगों पर बिना नाम लिए निशाना साधा है। लिखा है कि मोहब्बत है, तभी जाने दे रहा हूं…।

यह भी पढ़ें…Chhattisgarh: विधायक अंबिका सिंहदेव से पति ने की सक्रिय राजनीति छोड़ने की अपील, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: